Move to Jagran APP

तालिबानी धमकी को लेकर बिहार-झारखंड में अलर्ट, नेपाल-बंग्लादेश के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं आतंकी

Alert in Bihar केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीमांचल और संताल परगना के पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से सजग-सर्तक रहने का निर्देश दिया है। इसके बाद सीमांचल और संताल परगना में नेपाल और बांग्लादेश बार्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी पर दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiPublished: Wed, 08 Feb 2023 10:06 AM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 10:06 AM (IST)
तालिबानी धमकी को लेकर बिहार-झारखंड में अलर्ट, नेपाल-बंग्लादेश के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं आतंकी
तालिबान की धमकी के बाद बिहार-झारखंड में अलर्ट

संजय सिंह, भागलपुर l एक अज्ञात तालिबानी आतंकी ने एनआइए (नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी) को ईमेल भेजकर मुंबई (महाराष्ट्र) में आंतकी हमला करने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीमांचल और संताल परगना के पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से सजग-सर्तक रहने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

इसके बाद सीमांचल और संताल परगना में नेपाल और बांग्लादेश बार्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी पर दी गई है। सीमा से आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है। इस ईमेल के मामले में एनआइए ने बिहार की सुरक्षा एजेंसियों से भी मदद मांगी है। एनआइए को यह ईमेल दो फरवरी को भेजा गया है।

इधर, विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों और रेलवे के आरक्षी अधीक्षकों को पत्र भेजकर विशेष रूप से सर्तक रहने और सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एनआइए को इस बात की आशंका है कि पड़ोसी देश नेपाल या बंग्लादेश के रास्ते तालिबानी आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।

किशनगंज और सिलीगुड़ी के बीच चिकन नेक का इलाका आतंकियों के भारत में प्रवेश का सबसे सुगम रास्ता रहा है। पिछले दो-तीन साल के दौरान उस क्षेत्र में कई संदिग्ध लोग पकड़े भी गए हैं। किशनगंज का इलाका बांग्लादेश के बॉर्डर से जुड़ा है। इस रास्ते से भी तालिबानी आतंकियों के भारत में प्रवेश करने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बांग्लादेश बॉर्डर का कुछ हिस्सा संताल परगना के पाकुड़ और साहेबगंज से नजदीक है। इस रास्ते का इस्तेमाल भी आतंकी कर सकते हैं। एनआइए के सूत्रों ने बताया कि बिहार के दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया पर भी उनकी नजर है। एजेंसी इस बात की गहन जांच कर रही है कि आखिरकार ईमेल कहां से भेजी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.