दो पढ़े-लिखे विद्वानों ने बताई एक-दूसरे को औकात... RCU Jharkhand के कुलपति और TMBU के वित्त अधिकारी हाथापाई पर उतरे
Bihar Education News झारखंड के आरसीयू विश्वविद्यालय के कुलपति और टीएमबीयू के एफओ मंगलवार को देखते ही देखते आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से आस्तीनें चढ़ गई। नाैबत हाथापाई तक पहुंच गई। काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा को बीच-बचाव के बाद समाप्त कराया गया। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। Bihar Education News मंगलवार को टीएमबीयू में झारखंड के आरसीयू (रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. संजय कुमार झा और टीएमबीयू के एफओ ब्रजकिशोर प्रसाद के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। यह घटना प्रशासनिक भवन के लेखा विभाग में हुई, जहां दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। यदि वहां मौजूद कर्मियों ने बीच-बचाव नहीं किया होता, तो स्थिति हाथापाई तक पहुंच सकती थी।
लगभग आधे घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे में दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। विवाद की शुरुआत तब हुई जब प्रो. झा अपने पूर्व सहकर्मी सेवानिवृत्त प्रोफेसर शंकर प्रसाद मिश्र के बकाया अर्न लीव और जीआईसी के भुगतान के संबंध में लेखा शाखा में पहुंचे। प्रो. मिश्र की बेटी नेहा कुमारी द्वारा विवि को कई आवेदन दिए गए थे, लेकिन उनका भुगतान नहीं हो सका। प्रो. झा ने बताया कि प्रो. मिश्र को इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता है, और इसी संदर्भ में वे लेखा शाखा पहुंचे थे।
जब प्रो. झा ने कहा कि जब मैंने एफओ से फाइल के बारे में पूछा, तो एफओ ने गलत बातें बोलनी शुरू कर दीं। एसएसवी कालेज कहलगांव के प्रोफेसर इंचार्ज डा. मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ ने बीच में आकर दोनों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
एफओ ब्रजकिशोर प्रसाद ने प्रो. झा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे कार्यालय के आवश्यक कार्य से लेखा शाखा में आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रो. झा ने उन्हें देखते ही गलत आरोप लगाना शुरू कर दिया और उन पर चिल्लाते हुए केस दर्ज कराने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।