Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, पैसा ट्रांसफर करना भी होगा अधिक आसान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:36 PM (IST)

    भागलपुर के डाकघरों में नया आइटी 2.0 सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है जिससे निकासी रजिस्ट्री और पार्सल बुकिंग किसी भी काउंटर से हो सकेगी। हालांकि मंगलवार को लिंक फेल होने से ग्राहकों को परेशानी हुई। नए सिस्टम से ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को सुविधा होगी और नेट बैंकिंग भी तेज होगी।

    Hero Image
    डाकघरों में नया आइटी 2.0 सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। नया सिस्टम अपडेट करने के बाद अब डाकघरों में निकासी, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग का काम अलग-अलग काउंटर से नहीं होगा। आइटी 2.0 साफ्टवेयर लगाया गया है। सिस्टम के अपडेट होने के बाद ग्राहक के किसी भी काउंटर पर निकासी कर सकते हैं। रजिस्ट्री या पार्सल की बुकिंग कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, मंगलवार को प्रधान डाकघर सहित देश के सभी डाकघरों का लिंक काफी देर तक फेल रहा। इसकी वजह से ग्राहकों को निकासी, रजिस्ट्री आदि कार्य कराने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि सोमवार को नया सिस्टम अपडेशन के कारण लिंक सही से काम नहीं कर रहा था। लिंक काफी धीमा था। जिसकी वजह से लोगों को निकासी, रजिस्ट्री में लाइन में डेढ़-दो घंटे इंतजार करना पड़ा था।

    हालांकि प्रधान Post Office के पोस्टमास्टर का कहना है पांच-दस मिनट के लिए लिंक की समस्या हुई थी। उसके बाद काम तेजी से हो रहा था। डाक अधीक्षक अरुण कुमार गांधी ने बताया कि भागलपुर सहित देश के सभी डाकघरों में नया सिस्टम को अपडेट किया गया है। इससे ग्राहक और कर्मियों को फायदा है। कार्यों में तेजी आएगी।

    किसी भी काउंटर से ग्राहकों निकासी, जमा या रजिस्ट्री कर सकते हैं। नैट बैंकिंग सेवा त्वरित होगा। राशि ट्रांसफर में भी अब काफी कम समय लगेगा। उन्होंने बताया कि नया सिस्टम में कुछ दिक्कतें आती हैं। इसलिए पहले दिन कुछ परेशानी हुई। दूसरे दिन मंगलवार को कोई किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।