Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: नीरज कुमार बने औद्योगिक थानाध्यक्ष, श्यामला कुमार को कहलगांव की कमान; SSP ने किया ट्रांसफर

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:44 PM (IST)

    भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने थाना अध्यक्षों के खाली पदों पर नई नियुक्तियां की हैं। नीरज कुमार-द्वितीय औद्योगिक थाने के और श्यामला कुमार कहलगांव के थाना अध्यक्ष बने। विधि व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आठ अवर निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है जिनमें संगम कुमारी प्रीति कुमार और लवली कुमारी आदि शामिल हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। एसएसपी हृदय कांत ने तबादले के कारण रिक्त पड़े थानाध्यक्ष के पदों पर नई तैनाती कर दी है। पुलिस कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी नीरज कुमार-द्वितीय को औद्योगिक थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है।

    अपराध शाखा के प्रभारी श्यामला कुमार को कहलगांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपी ने विधि-व्यवस्था की बेहतरी के लिए आठ अवर निरीक्षकों का दूसरे थानों में तबादला कर दिया है।

    अवर निरीक्षक संगम कुमारी को सुल्तानगंज से पीरपैंती थाने की अनुसंधान इकाई में तबादला कर दिया है। अवर निरीक्षक प्रीति कुमार को रसलपुर थाने से बदलकर अकबर नगर थाने की अनुसंधान इकाई भेज दिया गया है।

    अवर निरीक्षक लवली कुमारी को बाथ थाने से सन्हौला थाने की अनुसंधान इकाई भेजा गया है। अवर निरीक्षक रीता कुमारी को पुलिस केंद्र से शाहकुंड थाने की अनुसंधान इकाई भेजा गया है।

    अवर निरीक्षक पुष्प राज को साइबर थाने से बरारी थाने की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। अवर निरीक्षक सोनाक्षी कुमारी को साइबर थाने से बदलकर विश्वविद्यालय थाने की अनुसंधान इकाई में भेज दिया है।

    अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार को पुलिस केंद्र से सुलतानगंज थाने की अनुसंधान इकाई में भेज दिया है। अवर निरीक्षक रामानुज कुमार को पुलिस केंद्र से सुल्तानगंज थाने की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें