Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधेपुरा में हाईटेक होगा सदर अस्पताल का नया भवन, सात मंजिला होगा इमारत, 32 करोड़ होंगे खच

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jan 2022 12:32 PM (IST)

    मधेपुरा सदर अस्‍पताल के लिए हाईटेक भवन का निर्माण होगा। सात मंजिला इमारत के निर्माण पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए स्‍वीकृति मिल गई है। सदर अस्‍पताल प्रशासन की ओर से इसके लिए पूर्व में...

    Hero Image
    मधेपुरा सदर अस्‍पताल के लिए हाईटेक भवन का निर्माण होगा।

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। सदर अस्पताल के पुराने भवन को ध्वस्त कर 32 करोड़ की लागत से सात मंजिला माडल अस्पताल बनाने का कार्य बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। भवन निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर संवेदक एमएस ललन कुमार कंपनी के अभियंता ने गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंच डीपीएम ङ्क्षप्रस कुमार और अस्पताल मैनेजर कुमार नवनीत चंद्र के साथ स्थल निरीक्षण कर नए भवन निर्माण स्थल के बीच खरे बिजली के पोल और पेड़ को जल्द हटवाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -सदर अस्पताल में नए परिसर का जल्द प्रारंभ होगा निर्माण कार्य, 32 करोड़ की लगात से बनेगा नया भवन, सात मंजिला होगा नया परिसर

    ताकि माडल अस्पताल का भवन निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके। सदर अस्पताल को आधुनिक माडल अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सात मंजिला माडल अस्पताल 32 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है। नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य संवेदक को दो वर्ष में पूर्ण कर लेना है। जी-सात अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को एक ही भवन में सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा।

    मरीजों को एक जगह से दूसरे जगह जाने की जरूरत नही पड़ेगी। पुराने अस्पताल भवन में कमरे की संख्या कम रहने के कारण अस्पताल में वेड की संख्या नही बढ़ाई जा रही थी। लिहाजा अस्पताल इलाज हेतु आने वाले मरीजों को वेड की संख्या कम रहने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। इसके अलावा पैथोलाजी जांच,एक्स-रे,दवा के लिए दूसरे दूसरे जगहों पर जाना पड़ता था। अब नए भवन बनने के बाद मरीजों को एक ही भवन में सारी सुविधा मिलने लगेगी।

    सदर अस्पताल बहुत जल्द सात मंजिला माडल अस्पताल बनने जा रहा है। माडल अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर बीएमएसआईसीएल के द्वारा संवेदक को कार्य सौंप दिया गया है। संवेदक अस्पताल पहुंच निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ कर दिया है।

    -डा. अमरेंद्र नारायण शाही, सिविल सर्जन, मधेपुरा।