Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: नवगछिया-भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले..., NH बनेगा फोरलेन; प्रस्ताव भेजा जाएगा मंत्रालय

    Updated: Sun, 05 May 2024 03:44 PM (IST)

    Bihar News नवगछिया-भागलपुर एनएच चार लेन (फोरलेन) का बनेगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को भेजा जाएगा। प्रस्ताव को मोर्थ से मंजूरी मिलते ही डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इधर मोर्थ के महानिदेशक ने दोगच्छी से अकबरनगर के बीच सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सड़क की दरार व सामग्री की जांच करने का एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिया।

    Hero Image
    नवगछिया-भागलपुर में NH बनेगा फोरलेन (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: नवगछिया-भागलपुर एनएच चार लेन (फोरलेन) का बनेगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को भेजा जाएगा। प्रस्ताव को मोर्थ से मंजूरी मिलते ही डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इधर, मोर्थ के महानिदेशक ने दोगच्छी से अकबरनगर के बीच सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सड़क की दरार व सामग्री की जांच करने का एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि इससे पहले भी इस सड़क के रखरखाव का प्रस्ताव चार बार भेजा गया लेकिन मामला राज्य और केंद्र के बीच फंसा रह गया। 2020 में ही नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर तक 10 किलोमीटर सड़क (एनएच 131बी) राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो चुकी है। अब मोर्थ ने इसके अप्रोच रोड को भी फोरलेन करने पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। जिसके चलते प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है।

    मोर्थ के महानिदेश (सड़क व निर्माण) धर्मानंद सारंगी व क्षेत्रीय अधिकारी एके कुशवाहा ने शनिवार को एनएच 80 के प्रथम हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य को देखा।

    नवगछिया से जीरोमाइल तक अभी 10 मीटर चौड़ी सड़क है। फोरलेन होने के बाद यह 20 मीटर चौड़ी हो जाएगी। जिसमें साढ़े सात मीटर दोनों तरफ सड़क होगी। एक मीटर का डिवाइडर देने के साथ ही 2.5 मीटर चौड़ा फ्लैंक बनाया जाएगा। फोरलेन सड़क जीरोमाइल से चार किमी आगे चौधरीडीह तक बनाने की योजना है।

    मोर्थ के डीजी धर्मानंद सारंगी और क्षेत्रीय अधिकारी एके कुशवाहा व चीफ इंजीनियर पीआर मीना ने एनएच 80 का निरीक्षण किया। तीनों अधिकारी सुबह दोगच्छी और अकबरनगर गए। जहां पहले पैकेज का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पर आयी दरार को लेकर डीजी ने अभियंताओं से कहा कि ऐसी सड़क पर दुर्घटनाएं होंगी ही। इसमें सुधार कराएं।

    उन्होंने सड़क में प्रयोग होने वाली सामग्री की जांच करने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिया। एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि तीनों अधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद काम की गति को तेज करने की बात कही है।

    इस दौरान अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार, आथोरिटी इंजीनियर त्रिशूल कुमार सिन्हा, आरई राकेश कुमार, सहायक अभियंता अंकुर कुमार, दुर्गेश कुमार, ज्योतिष कुमार, अभय चंद, निर्माण एजेंसी के प्रबंध निदेशक अशोक जिंदल, परियोजना प्रबंधक शिशिर कुमार मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार तो ऐसे न थे! मुस्लिम वोट बैंक पर आरजेडी को खूब सुनाया; सियासत तेज

    Tejashwi Yadav: दर्द से कराह रहे तेजस्वी ने दिया भावुक संदेश, हेल्थ पर दी ताजा जानकारी; क्या आज करेंगे रैली?