भागलपुर SP की DIG को सौंपी रिपोर्ट ने दो की कर दी छुट्टी, नाथनगर और तातारपुर के थानेदार निलंबित
भागलपुर SP ने सिल्क व्यवसायी अफजाल की हत्या के बाद की गई कार्रवाई की एक रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट को उन्होंने DIG विवेकानंद को सौंप दिया। रिपोर्ट मुताबिक ही नाथनगर के थानेदार पर एक्शन लिया गया। वहीं तातारपुर के थानेदार भी निलंबित कर दिए गए।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : नाथनगर के सिल्क कारोबारी मुहम्मद अफजाल हत्याकांड की तफ्तीश में लापरवाही बरतने पर नाथनगर इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी बाबू राम की रिपोर्ट पर डीआइजी विवेकानंद ने यह कार्रवाई की। दरअसल, अफजाल की हत्या के बाद मुख्य साजिशकर्ता इरशाद की भूमिका को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर बार-बार गलत बयानी कर रहे थे। हत्याकांड की तफ्तीश में लारवाही बरती। इनकी ढिलाई की वजह से मुख्य साजिशकर्ता को भागने का मौका मिल गया। जबकि अफजाल के स्वजन मौका ए वारदात पर भी इरशाद का नाम ले रहे थे। बावजूद इंस्पेक्टर यही कहते रहे कि इरशाद ऐसा नहीं कर सकता।
बाद में अफजाल के स्वजनों ने इरशाद को ही नामजद आरोपित बनाया। भूमि विवाद को लेकर इरशाद ने हत्या की साजिश रची, यह बात तफ्तीश में सामने आ चुकी है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर की लापरवाही का जिक्र करते हुए उनके विरुद्ध डीआइजी को रिपोर्ट की थी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सज्जाद हुसैन को डीआइजी ने निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलेगी।
जानबूझकर केस दर्ज करने का भी आरोप रन्नुचक में भट्टा संचालकों के खिलाफ स्थानीय लोगों के मुखर होने पर बढ़े विवाद में भी नाथनगर इंस्पेक्टर ने पक्षपातपूर्ण भूमिका अदा की थी। उस प्रकरण में भी सज्जाद हुसैन बुरे फंसे थे। भट्ठा संचालकों की कथित मनमानी, स्थानीय लोगों के साथ होने वाले जुल्म और जानबूझ कर डेढ़ माह के अंदर आधा दर्जन केस कर आरोपितों को परेशान करने की मुकम्मल जानकारी जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ डीजीपी को भी मिल गई थी। मामले में अभी जांच चल ही रही है।
आदेश की अवहेलना पर भी न्यायालय ने की थी तल्ख टिपणी ईंट भट्ठा संचालक की तरफ से दर्ज कराए गए एक केस की कापी न्यायालय में देर से भेजने मामले में न्यायालय ने तल्ख टिपणी की थी। नाथनगर के गोलदारपट्टी निवासी एक महिला के घर लाखों की चोरी के बाद बरामद सामानों को मुक्त करने मामले में घोर लापरवाही बरतने पर भी न्यायालय ने तल्ख टिपणी करते हुए सदेह उपस्थित होने का आदेश जारी किया था।
तातारपुर थानेदार भी निलंबित
मुख्यालय को गुमराह करने के आरोप में तातारपुर थानेदार सुनील झा निलंबित डीआइजी विवेकानंद ने तातारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को भी निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ ईशीपुर बाराहाट निवासी मनोरंजन भारती की अर्जी को सबौर थाने में बतौर थानाध्यक्ष दबा कर रखने और तातारपुर थाना के प्रभारी के रूप में शराब बिक्री की शिकायत को गलत बता मुख्यालय को गुमराह करने के कारण कार्रवाई की गई। सुनील झा ने तातारपुर इलाके में जिस जगह शराब बिक्री को लेकर शिकायत की गई थी इंस्पेक्टर में जांच कर उसकी गलत रिपोर्ट दे दी। बाद में इलाके में दबिश के बाद सुनील के बताए जगह से ही शराब की बरामदगी हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।