Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नल-जल योजना: भागलपुर में पानी के लिए रोड पर उतरे लोग, जगदीशपुर के योगीवीर में पेयजल की किल्‍लत

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 10:11 AM (IST)

    भागलपुर में पानी की किल्‍लत से लोग परेशान हैं। जगदीशपुर के योगीवीर में पेयजल संकट को लेकर रोगों ने रोड जाम कर दिया। बाद में अधिकारियों के आश्‍वसन के बाद ग्रामीण शांत हुए। बताया जा रहा है कि गांव के सारे...

    Hero Image
    भागलपुर में पानी की किल्‍लत से लोग परेशान हैं।

    संसू, जगदीशपुर। जगदीशपुर पंचायत के योगीवीर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इससे आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को मुख्य मार्ग को पौने घंटा जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    योगीवीर में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने मुख्य सड़क किया जाम, पंचायत के सभी चापाकलों को दुरुस्त कराने का दिया आश्वासन

    - एक पियाउ से मात्र 180 घरों को ही मिल पा रहा पानी, 100 से भी अधिक घरों के लोग तरस रहे हैं बूंद-बूंद पानी को, 45 मिनट तक सड़क पर बवाल काटते रहे ग्रामीण

    सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एसआइ लक्ष्मण प्रसाद पुलिस बल और मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। काफी मान मनौव्वल के बाद लोग मानने को तैयार हुए और जाम हटाया। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि जेई से बात हो गई है। पंचायत क्षेत्र में लगे सभी चापाकलों को दुरुस्त कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण रीता देवी, संगीता देवी, जितेंद्र

    महतो, सुनीता देवी, छंगूरी महतो आदि ने बताया कि उनलोगों को पेयजल की काफी दिक्कत हो रही है। एक पियाउ लगा है। जिससे गांव में तीन सौ घरों में से महज 180 घरों को पानी मिल रहा है। बोङ्क्षरग खराब है। जब ज्यादा लोगों का दबाव पड़ता है तो किसी तरह दो चार दिन बोङ्क्षरग चला दिया जाता है। यह हाल करीब पांच साल से चल रहा है। अपनी समस्या को जनप्रतिनिधियों व अफसरों के पास कई बार लेकर गये लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। जब ज्यादा दिक्कत हुई तो गुरुवार को लोग रोड पर उतर आए।

    कोट :-

    बोङ्क्षरग में लगे मोटर की मरम्मत करा शुक्रवार को चालू करा दिया जाएगा। पाईपलाईन से वंचित घरों में भी एक माह में कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। चापाकल भी ठीक कराया जाएगा। लोगों को जल्द जल संकट से निजात मिल जाएगा।

    - राजकिशोर कुमार, पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर