Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के दूसरे रेल सुरंग से मिलेगी एक साथ कई सौगातें, राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन भी चलेगी

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 05:03 PM (IST)

    रेल सुरंग की वजह से फंसा हुआ था राजधानी एक्सप्रेस परिचालन का मामला। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण तैयारी शुरू। नए सुरंग से ट्रेनें चलने के बाद भारतीय रेल से जुड़ जाएगा नया अध्याय।

    Hero Image
    जमालपुर-बरियारपुर के बीच बने नए सुरंग की दीवार को रंग-रोगन करते श्रमिक।

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल स्थित जमालपुर-बरियारपुर स्टेशन के बीच बनकर राज्य की दूसरी रेल सुरंग बनकर तैयार हो गया है। यह सुरंग एक साथ कई सौगात लेकर आएगी। इस रूट से पहली राजधानी एक्सप्रेस चलाने की हरी झंडी मिली है। नए साल से नई सुरंग होकर राजधानी का परिचालन होना। साथ ही इसके बनने से ट्रेनों और मालगाडिय़ों को भी नई गति मिलेगी। नए सुरंग से ट्रेनें 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। सुरंग में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। इस माह के आखिरी सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त 24 कोच की ट्रेन दौड़ाकर नए सुरंग की जांच करेंगे। मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के एक सप्ताह बाद ओके रिपोर्ट पूर्व रेलवे मुख्यालय और मालदा रेल मंडल को भेज दी जाएगी। दोनों दिशाओं की ट्रेनें अलग-अलग ट्रैक से चलेंगी। अभी तक एक सुरंग होने के कारण लगभग तीन किमी तक अप और डाउन दिशा की ट्रेनों का परिचालन एक ही लाइन से किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि नई रेल सुरंग चालू होने से रेल विकास को नया पंख लगेगा। सुरंग पूरी तरह बनकर तैयार है। दरअसल, इस रूट से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग कई वर्षों से चल रही थी। स‍िंगल लाइन और सुरंग की पेच से राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन शुरू नहीं हो रहा था। अब सभी बाधाएं दूर होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का सहमति मिल गई।

    अब 276 किमी रेलवे ट्रैक दोहरीकरण

    मालदा से किऊल के बीच 276 किमी रेलवे ट्रैक पूरी तरह दोहरीकरण हो गया है। जमालपुर से रतनपुर तक ङ्क्षसगल लाइन पर ही दोनों दिशाओं में एक ही लाइन से दोनों दिशाओं की ट्रेनें चल रही है। एक सुरंग होने के कारण इतनी दूरी का डलब लाइन का काम रूका था। नई सुरंग बनने के बाद यह बाधाएं दूर हो गई। अब मालदा-किऊल रेलखंड पूरी तरह दोहरीकरण हो गया है। मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद नए सुरंग से परिचालन शुरू हो जाएगा।