Munger University: बिहार का पहला विवि जहां एनसीसी कैडेटों को मिलेगी आफिसर्स ट्रेनिंग, इस कालेज में बनेगा डेवलपमेंट एरिया
Munger University राज्य का पहला विवि बन जाएगा जहां एनसीसी डेवलपमेंट एरिया बनाया जा रहा है। आरडी एंड डीजे कालेज में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कैडे ...और पढ़ें

मुंगेर [अजीत पाठक]। मुंगेर विश्वविद्यालय राज्य का पहला ऐसा विश्विविद्यालय बनने जा रहा है, जहां एनसीसी कैडेटों के आफिसर्स ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी। इसके लिए मुंगेर के आरडी एंड डीजे कालेज (राजा देवकी नंदन एंड डायमंड जुबली महाविद्यालय) का चयन किया गया है। कालेज में एनसीसी डेवलपमेंट एरिया बनेगा। यहां डिजिटल क्लास रूम बनेंगे। एनसीसी बटालियन के कैडेटों को यहां आफिसर्स ट्रेनिंग मिलेगी। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. प्रभाकर पोद्दार ने बताया कि आफिसर्स ट्रेनिंग के लिए एनसीसी डेवलपेंट एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके लिए कालेज प्रशासन और बटालियन की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
डा. प्रभाकर पोद्दार ने बताया कि आरडी एंड डीजे कालेज कालेज के चिह्नित एनसीसी कैडेट्स डेवलपमेंट एरिया में डिजिटल क्लास रूम का निर्माण होगा। इसमें स्मार्ट बोर्ड, वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम, डिजिटल पोडियम व साउंड सिस्टम उपलब्ध रहेंगे। एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) में साक्षात्कार की ट्रेनिंग के लिए नजदीक में कोई भी प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। इस कारण गरीब बच्चे प्रशिक्षण से वंचित रह जाते हैं। डा. प्रभाकर पोद्दार ने बताया कि एनसीसी से सी प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेटों को एसएसबी में सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
यहां 165 आधिकारिक पद रिजर्व रहते हैं। एनसीसी कैडेट्स डेवलपमेंट एरिया के गठन से छात्रों को करियर संवारने में सहायता होगी। यहां के डिजिटल क्लास रूम में कई अधिकारी कैडेटों को बेहतर प्रशिक्षण देंगे। डा. पोद्दार ने बताया कि एनसीसी नाइन बिहार बटालियन के समादेष्टा कर्नल मनोज कुमार सिंह ने आश्वस्त किया है कि एनसीसी कैडेट्स डेवलपमेंट एरिया को विकसित करने में हर संभव मदद की जाएगी। ट्रेनिंग के लिए अच्छे प्रशिक्षक को बुलाया जाएगा। कैडेटों की संख्या अधिक होने पर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के जरिये आब्सटेकल ट्रेनिंग एरिया को भी विकसित किया जाएगा। छात्रों को अब बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। जिले के छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।