Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger University : 41 हजार 424 छात्र-छात्राओं का आवेदन, अब तक नहीं जारी जारी हुई मेरिट लिस्ट

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Sep 2021 11:41 AM (IST)

    Munger University में 41 हजार 424 छात्र-छात्राओं ने स्नातक पार्ट वन के लिए आवेदन दिया है लेकिन अब तक मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई है। इसको लेकर छात्र परेशान हैं। वहीं विवि प्रशासन का कहना है कि प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ाई जा रही है।

    Hero Image
    Munger University में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद छात्र परेशान।

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय (Munger University) ने स्नातक पार्ट वन के लिए अब तक मेद्या सूची जारी नही किया है, जिससे छात्र छात्राओं के बीच ऊहापोह की स्थिति है। स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय ने अब तक दो बार आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल को खोला है। पहली बार खोले गए नामांकन पोर्टल का दो माह से अधिक समय बीत गया है, जबकि दूसरी बार खोले गए पोर्टल का भी अब 11 दिन समय गुजर गया। विश्वविद्यालय की ओर से अब तक प्रथम मेद्या सूची जारी नहीं करने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गई। छात्र-छात्राएं शीघ्र मेधा सूची जारी करने की मांग कर रहे है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 हजार 424 छात्र-छात्राओं ने किया है आवेदन

    मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-24 में नामांकन को लेकर पहली बार 10 से 30 जून के बीच आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू किया.था। सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्स में 30 अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में स्नातक के कुल 81 हजार 983 सीटों पर अंतिम तिथि तक कुल 37 हजार 855 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। वोकेशनल कोर्स के 440 सीटों पर 193 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, उस समय सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड ने 12 वीं की रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया था।

    रिजल्ट जारी होने के बाद दोनों वोर्ड के छात्रों के नामांकन के लिए दोबारा 21 से 30 अगस्त पोर्टल खोला गया था, जिसमें एमयू के 30 अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में स्नातक सामान्य विषयों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में 41 हजार 424 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। कला के कुल 67 हजार 392 सीटों पर 36 हजार 728, विज्ञान के कुल 15 हजार 310 सीटों पर 4024 व वाणिज्य के कुल 3336 सीटों पर 672 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया हैं। वोकेशनल विषयों (बीसीए, बीबीए व बायोटेक) के कुल 570 सीटों पर 247 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, बीसीए के 390 सीटों पर 172, बीबीए के 120 सीटों पर 59 व बायोटेक के कुल 60 सीटों पर 16 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।

    मुंगेर विवि के डीएसडब्ल्यू डा. अनूप कुमार ने कहा कि स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई है। 41 हजार 424 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। प्रथम मेद्या सूची जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा। जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner