Munger Bihar News : फ्रेंडशिप डे की पार्टी और प्रेम प्रसंग, 16 साल के छात्र की निर्मम हत्या
Munger Bihar News बिहार के मुंगेर जिले में एक छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक छात्र की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई है। छात्र की ...और पढ़ें

Munger Bihar News: संवाद सहयोगी : नया रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम का रहने वाले विपिन कुमार यादव के पुत्र सूरज कुमार (16) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार को पहाड़ के समीप पुलिस ने शव को बरामद किया है। सूरज नौंवी कक्षा का छात्र था। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के साथ नया रामनगर, जमालपुर थाना और सफियासराय ओपी की पुलिस पहुंची। घटना से आक्रोशित लोगों ने गांव के एक घर का सामान फेंक कर आग लगा दी। हत्या को लेकर गांव में तनाव बढ़ा हुआ है। तीन थाने की पुलिस कैंप कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूरज शनिवार को दोस्तों के साथ मिलकर फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की। लेकिन, सूरज का पता नहीं चला। परिवार वालों ने दोस्ताें से सूरज के बारे में पूछताछ की। इस मामले की सूचना परिवार वालों ने नया रामनगर थाना को सूचना दी। शनिवार को गांव के लोग पाटम पहाड़ की तरफ गए तो एक शव को देखा। गांव वालों ने इसकी सूचना राम नगर थाना को दिया। सूचना मिलते ही नया रामनगर की पुलिस पहुंची। शव की पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा है।
गांव में तनाव का माहौल
मामले में आक्रोशित ग्रामीण व स्वजनों ने आरोपित के घर पर हमला बोल दिया। बाइक, स्कूटी, एलइडी, फ्रिज व अन्य सामानों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को सूरज उच्च विद्यालय पाटम से परीक्षा देने गया था। परीक्षा देने के बाद पांच दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे पर पार्टी करने निकल गया। देर शाम तक सूरज घर वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की। बावजूद सूरज का पता नहीं चला। दोस्तों ने भी सूरज के बारे में परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं दी। इस मामले की सूचना परिवार वालों ने नया रामनगर थाना को दी।
रविवार को पुलिस ने सूरज के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोस्तों ने बताया कि सभी ने मिलकर सूरज की हत्या कर दी है और शव को पाटम पहाड़ पर छिपा दिया है। एसडीपीओ सदर नंदजी प्रसाद के नेृत्व में नया रामनगर व जमालपुर थाना के अलावा सफियासराय ओपी की पुलिस पहुंची। गांव में तीनों थानों की पुलिस कैंप कर रही है। इलाके में तनाव व्याप्त है।
आरोपित के घरवाले हुए फरार
शव मिलने के बाद परिवार वाले और गांव वालों का आक्रोश बढ़ गया। कथित आरोपित शंभू मंडल के घर व दुकान पर हमला बोल दिया। जमकर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों का आक्राेश देखकर घर के लोग फरार हो गए। तोड़फोड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।