By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
Updated: Sun, 24 Sep 2023 05:00 AM (IST)
एसएसपी आनंद कुमार ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम को इसके लिए लगा रखा था। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) गौरव कुमार को भी सहयोग में लगाया था। शनिवार को सड़क मार्ग से आ रहे टिंकू मियां को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टिंकू मियां के विरुद्ध हत्या हत्या के प्रयास बमबाजी गैंगवार आदि के करीब एक दर्जन केस बबरगंज मोजाहिदपुर तातारपुर समेत अन्य थानों में दर्ज है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर: कोलकाता में 15 साल से ठिकाना बना पुलिस से लुकाछिपी खेलने वाले मोस्टवांटेड मुहम्मद तालिब उर्फ टिंकू मियां गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी झारखंड के दुमका से शनिवार की अल सुबह हुई है।
वह कोलकाता के खिदिरपुर डाक एरिया से दुमका कजरैली के किसी मुन्ना नामक सहयोगी के बुलावे पर पहुंचा था। दुमका पहुंचने के कुछ देर बाद ही पुलिस की विशेष टीम के बिछाए गए जाल में आसानी से फंस गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि टिंकू मियां को कोलकाता से भागलपुर आने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
![]()
संगीन मामलों में केस दर्ज हैं
एसएसपी आनंद कुमार ने सिटी डीएसपी अजय कुमार चौथरी के नेतृत्व में एक टीम को इसके लिए लगा रखा था। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) गौरव कुमार को भी सहयोग में लगाया था। शनिवार को सड़क मार्ग से आ रहे टिंकू मियां को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टिंकू मियां के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, बमबाजी, गैंगवार आदि के करीब एक दर्जन केस बबरगंज, मोजाहिदपुर, तातारपुर समेत अन्य थानों में दर्ज है।
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्गापूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन
वह जिले के टाप टेन वांछित अपराधियों में शीर्ष पर था। उसकी तलाश में भागलपुर पुलिस मुंगेर, पूर्णिया, दालकोला, आसनसोल, कोलकाता के खिदिरपुर, मोटियाबुर्ज, राजारहाट, धर्मतल्ला, बड़ा बाजार, सांतरागांछि आदि की 2008 से कई बार खाक छानकर लौट चुकी थी।
2016 में भागलपुर पुलिस उसे कोलकाता के धर्मतल्ला से गिरफ्तार भी कर चुकी थी, लेकिन स्थानीय अदालत ने ट्रांजिट रिमांड यह कहते हुए नहीं दी थी कि उसके विरुद्ध कोलकाता में कोई केस नहीं था। बबरगंज थाने में थानाध्यक्ष राज रतन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की। पुलिस उंससे पूछताछ में उसके साथियों और आपराधिक आय के स्त्रोत की जानकारी पता कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।