Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muharram 2025: बिना इजाजत नहीं निकलेगा मोहर्रम में अखाड़ा, थाने से लेना होगा लाइसेंस

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:34 PM (IST)

    भागलपुर जिले में मोहर्रम के दौरान अखाड़ों के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने लोगों से लाइसेंस के लिए आवेदन करने का आग्रह किया है। कमेटी ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और जुलूस के मार्गों का निर्धारण किया। शहर में फातिहा खानी पैकर और अलम जुलूस सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जुलूस मार्ग भी तय कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    मोहर्रम में अखाड़ा निकालने को थाने से लेना होगा लाइसेंस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में मोहर्रम में निकलने वाले अखाड़ा के खलीफा संबंधित थाने से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द अखाड़ा निकालने के लिए लाइसेंस के लिए अपने थाना में आवेदन दे दें। ताकि लाइसेंस उपलब्ध कराया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर मोहर्रम को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी सभी स्थानों का निरीक्षण किया। विशेषकर मुर्तुजा अली दरगाह एवं शाहजंगी मेला मैदान एवं मियां साहब के मैदान और कोतवाली बड़ी इमामबाड़ा का निरीक्षण किया।

    गुरुवार को सराय मुर्तुजा अली दरगाह इमामबाड़ा पर फातिहा खानी एवं पैकर बनने की शुरुआत हो जाएगी। लोगों को परेशानी का सामना करना ना पड़े।

    इसके लिए कमेटी के संयोजक डाक्टर फारूक अली, कार्यकारी संयोजक वर्दी खान, कार्यकारी संयोजक महबूब आलम व तकी अहमद जावेद समेत कई लोग मौजूद थे।

    सुन्नी व शिया समुदाय के अलम जुलूस का कार्यक्रम गुरुवार को मोहर्रम की सातवीं तारीख को शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक सराय इमामबाडा पर फातिहाखानी पैकर बनने और मेला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    सराय इमामबाड़ा से पैकर बनकर कोतवाली इमामबाडा, मियों साहब के इमामबाडा और सभी इमामबाडे पर जाएंगे। अलम जुलूस रात 8 बजे से बरारी स्थित इमामबाड़ा (मीर इशरत हुसैन वक्फस्टेट) से बाजार चौक स्थित इमामबाड़ा जाएगा। और फिर उसी रास्ते वापस रात 11:30 बजे इमामबाड़ा (मीरचौक) लौट जाएगा।

    मोहर्रम की आठवीं तारीख को रात्रि 9 बजकर 35 मिनट से नया बाजार से चौकी लाल खां दरगाह होते हुए सराय इमामबाड़ा पर आएंगे, फिर अपने स्थान पर वापस हो जाएंगे।

    कोतवाली इमामबाड़ा से पैकर द्वारा रात्रि 10:35 बजे में चौकी उठाकर सराय किलाघाट इमामबाड़ा पर जाएंगे, फिर वहां से कोतवाली इमामबाड़ा वापस हो जाएगा।

    अलम जुलूस शाम 6:30 बजे को बड़ा इमामबाडा असानंदपुर से निकलेगा, जो मुस्लिम हाई स्कूल समपार होते हुए पंखाटोली (मोहिउद्दीनपुर)स्थित लल्लो मियां के इमामबाडा पर जाएगा। पुनः उसी रास्ते से वापस रात 11:00 बजे बड़ा इमामबाड़ा असानन्दपुर लौट आएंगे।

    पांच जून को सभी मोहल्ले से सुबह 08:30 बजे से निशान एवं अखाडा जुलूस लेकर सराय किलाघाट इमामबाड़ा पर जाएंगे और फिर वापस अपने-अपने मोहल्ले के इमामबाडा पर लौट जाएंगे।

    साथ ही रात 01:35 में सभी पैकर द्वारा मियां साहब के मैदान से फुल लेकर तातारपुर होते हुए कोतवाली इमामबाड़ा पर पहुंचेंगे।

    वहीं, रात्रि 02:35 में कोतवाली इमामबाड़ा से लाल खां दरगाह होते हुए सराय इमामबाड़े पर पहुंचेंगे। फिर सराय किलाघाट इमामबाड़ा से रात्रि 3:35 में पैकर द्वारा विश्वविद्यिलय रेकाबगंज, एमएम डिग्री कालेज समपार होते हुए शाहजंगी की ओर रवाना होंगे।

    मोर्हरम की 10वीं तारीख को सभी मोहल्ले से पहलाम के लिए अखाड़ा अपने रूट के मुताबिक होते हुए रात्रि 8:00 बजे से सुबह तक शाहजंगी कर्बला के मैदान में पहलाम करेंगे। 10 मुहर्रम को अलम जुलूस सुबह 9:00 बजे से इमामबाड़ा दरगाह मुगलपुरा से निकलेगा।

    अलम जुलूस जरलाही होते हुए दोपहर 2:00 बजे पहलाम के लिए शाहजंगी स्थित कर्बला पहुंचेगा 10वीं मुहर्रम को ही अलम जुलूस सुबह 10 बजे नया बाजार स्थित मीर इमामबख्श वक्फ स्टेट इमामबाड़ा से निकलेगा।

    यह जुलूस कोतवाली चौक, तातारपुर होते हुए मुस्लिम हाई स्कूल समपार स्थित इमामबाड़ा होते हुए दिन के 12 बजे शाहगंजी पहुंचेगा।

    मोहर्रम की 11वहीं तारीख को अलम जुलुस सुबह 11:30 बजे दिन में बड़ा इमामबाड़ा असानन्दपुर से निकलेगा। जो मुस्लिम हाई स्कूल समपार और (मोहिउद्दीनपुर) स्थित इमामबाड़ा होते हुए शाम 6:00 बजे शाहजंगी स्थित कर्बला पहलमा के लिए पहुंचेगा।