Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमृत भारत योजना में शामिल हो बिहुपुर रेलवे स्टेशन', विधायक के लेटर पर जीएम ने दिया जवाब

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    विधायक शैलेंद्र ने बिहपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए जीएम छत्रशाल सिंह को मांग पत्र सौंपा। स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने माल सेवा पुनः चालू करने और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और आरओबी के निर्माण की भी मांग की जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके।

    Hero Image
    विधायक ने जीएम को सौंपा था मांगपत्र। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बिहपुर। बीते 13 जून को क्षेत्रीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई. शैलेंद्र बिहपुर रेलवे स्टेशन के विकास कराने की मांग को लेकर ईस्ट सेंट्रल/ईसी रेलवे के जीएम छत्रशाल सिंह मिले थे।

    जीएम छत्रशाल सिंह ने पत्रांक ईसीआर/एडीएम/पीजी/एमपीएमएलए/67/2025 के द्वारा विधायक को बताया है कि थाना बिहपुर स्टेशन का उन्नयन विकास तथा सौंदर्यीकरण हेतु अमृत भारत योजना में शामिल करने के संबंध में आपके द्वारा वर्णित बिंदुओं पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने जीएम को सौंपा था मांगपत्र

    विधायक ई. शैलेंद्र ने उन्हें मांग पत्र सौंपकर बिहपुर को अमृत भारत योजना में शामिल करने, यहां इन वर्ड/आउट वर्ड माल सेवा को पुनः चालू करने,रेल रैक प्वाईंट स्थापित करने, यहां रेलवे का 750 एकड़ से भी ज्यादा खाली पड़ी भूमि का उपयोग रेलवे ग्रुप डी ट्रनिंग सेंटर व रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए खेल स्टेडियम एवं उच्च गुणवत्ता वाले आवासों के निर्माण में करने, बिहपुर-महादेवपुर बंद पड़ी रेल सेवा को चालू कराने, बिहपुर में हमसफर, गरीब नवाज, सीमांचल एवं डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की मांग की थी।

    वहीं, यहां सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पटना जाने के लिए ट्रेन का ठहराव, खरीक एवं नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर दो जोड़े एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, प्लेटफॉर्म संख्या-एक (पूर्वी व पश्चिमी भाग) के किनारे चारदीवारी का निर्माण, प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो पर यात्री शेड का निर्माण तथा पत्थर द्वारा प्लेटफॉर्म के निचली सतह का सौन्दर्गीकरण की मांग की है।

    स्टेशन का नया भवन का निर्माण आधुनिक सुविधा परिपूर्ण,स्टेशन स्वच्छ व निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु सौर उर्जा प्रणाली की व्यवस्था,यात्रियों को ससमय सूचना हेतु आधुनिक उद्घोषणा प्रणाली की समुचित व्यवस्था,स्टेशन के इर्द-गिर्द जैसे गुड शेड में हाईमास्क लाईट झंडापुर इमली चौक से जोड़ने वाली उत्तर दिशा में सड़क तक समुचित विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की मांग की।

    फुट ओवरब्रिज का नवीकरण हो, सभी प्लेटफॉर्म में कोच इंडीकेशन बोर्ड एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था हो, पश्चिम यार्ड क्षेत्र में बाउन्ड्रीवॉल जो एलसी गेट की ओर जाती है का निर्माण हो, स्टेशन परिसर के उत्तर एवं दक्षिण दिशा स्थित पुराने क्वार्टर को ध्वस्त कर नए क्वार्टर का निर्माण हो, उत्तर दिशा में स्थित इमली चौक से स्टेशन के पूर्वी भाग को जोड़ने के लिए एक नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो, बिहपुर में पश्चिमी रेल ढाला व झंडापुर इमली चौक के पास खरीक में पश्चिमी ढाला व नारायणपुर में पूर्वी रेल फाटक के पास जनहित में आरओबी के निर्माण की मांग किया है।