Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर समाहरणालय में हुई बैठक, विकास योजनाओं को लेकर दिए गए कई दिशा निर्देश

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 08:18 PM (IST)

    भागलपुर समाहरणालय में शुक्रवार को कई विकास संबंधी योजनाओं को लेकर बैठक की गई। बैठक में भूमि अधिग्रहण के मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। कुल 70 मामलों के पेंडिंग पड़े होने की चर्चा भी की गई।

    Hero Image
    भागलपुर समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शुक्रवार को राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निदेश दिया गया कि राजस्व संबंधित अति महत्वपूर्ण कार्यो यथा: ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन भू लगान, जमाबंदी अद्यतीकरण, अभियान बसेरा आदि की नियमित रूप से समीक्षा की जाए, ताकि अपेक्षित प्रगति प्राप्त की जा सके। सभी अंचलाधिकारी को बाढ़ /कोविड-19 के दौरान किये गए राहत कार्यो से संबंधित पंजियों/विपत्रो/रोकड़ पंजी के समुचित संधारण का निदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला स्तरीय टीम द्वारा अंचलवार उक्त बिंदुओं पर जांच कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने की संभावना है। बैठक में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त अतिक्रमण वाद से संबंधित आवेदनो की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में लगभग दो सौ से अधिक आवेदन विभिन्न अंचलो में लंबित पाए गए है। संबंधित अंचलों को उक्त आवेदनो को पंद्रह दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि मद्य निषेध अभियान के तहत विभिन्न अंचलो में समेकित रूप से भूमि अधिग्रहण संबंधित कुल सत्तर मामले लंबित हैं, निर्देश दिया गया कि उक्त मामलों से संबंधित सुस्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराई जाए ताकि विधिसम्मत कारवाई के संबंध में यथोचित निर्णय लिया जा सके। समीक्षा क्रम में आरटीपीएस संबंधित आवेदनो के समयबद्ध निष्पादन का निदेश दिया गया है।

    शुक्रवार को ही प्रेम सिंह मीणा, प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभियंत्रण विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं समीक्षा क्रम में यथोचित दिशा निदेश दिए गए। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भागलपुर द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 2020-21 में ली गई योजनाओं में से एक सौ पचहत्तर में कार्य पूर्ण कर ली गई है। पंचायत सरकार भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि पच्चीस पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण है।

    ग्रामीण कार्य विभाग, भागलपुर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न वितीय वर्षों में ली गई योजनाओ में से पांच सौ सरसठ योजना पूर्ण है,जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(ब्रिज) के तहत विभिन्न वितीय वर्षो में ली गई योजनाओ में से तैतीस पूर्ण है। समीक्षा क्रम में तकनीकी विभागों को ली गई योजनाओ को पूर्ण करने की दिशा में ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में NH-80,मुंगेर मिर्जाचौकी हेतु भू अर्जन की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवम नियमानुसार भू अर्जन प्रक्रिया में तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।