Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंडों में कैंप लगा सदस्य बनाएगा शिक्षक संघ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 10:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांका नियोजित शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य चर्चा संगठन के सदस्यता अभियान को लेकर हुई। पहली अप्रैल से संगठन का सभी प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

    Hero Image
    प्रखंडों में कैंप लगा सदस्य बनाएगा शिक्षक संघ

    फोटो- 26 बीएएन 17

    जागरण संवाददाता, बांका : नियोजित शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य चर्चा संगठन के सदस्यता अभियान को लेकर हुई। पहली अप्रैल से संगठन का सभी प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कहा कि हमारा संगठन से आंदोलन से लेकर शिक्षकों के वेतन भुगतान तक में सबसे सक्रिय रहा है। इस बार हम शत प्रतिशत नियोजित शिक्षकों को सदस्य बनाकर संगठन से जोड़ेंगे। बकायदा विद्यालय स्तर से पहले हर प्रखंड में समारोह पूर्वक कैंप लगाकर सभी शिक्षकों को सदस्य बनाया जाएगा। इसके बाद लोकतांत्रिक तरीके से जिला संगठन का चुनाव कराया जाएगा। जिले की बैठक में सौ से अधिक शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान पर भी चर्चा हुई। कहा कि एक अप्रैल 2021 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन निर्धारण कैलकुलेटर से नहीं हो सका है। स्थापना कार्यालय को इसका वेतन निर्धारण करना है। शिक्षकों ने इस दिशा में अविलंब काम पूरा कर संबंधित शिक्षकों को वेतन भुगतान करने को कहा। बैठक में शिक्षकों के कई लंबित एरियर भुगतान पर भी चर्चा हुई। बैठक में राजेश कुमार सिंह, प्रकाश सिंह कुशवाहा, भैरो मंडल, योगेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार, रविशंकर कुमार, विवेकानंद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

    ----------

    संघ ने नए शिक्षकों का किया अभिनंदन

    जागरण संवाददाता, बांका : प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में शनिवार को नवनियुक्त शिक्षकों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। पिछले एक महीने के दौरान प्रखंड में नियुक्त शिक्षकों को इसमें आमंत्रित किया गया था। संगठन के नेताओं ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक दोनों समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। आप अपने विद्यालय में मनोयोग से बच्चों के माध्यम से समाज निर्माण का काम पूरा करें। संगठन आपकी समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असगर अली, सचिव संदीप कुमार, राज्य प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार, परमानंद सिंह, मुरलीधर सिंह, अरूण सिंह, बालकृष्ण योगेश, कैलाश हरिजन, हजारी धर्मेंद्र चौधरी के अलावा नये शिक्षकों में जयकांत कुमार, आभा कुमारी, राजकुमार दास, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे।