Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया मेडिकल कालेज में शुरू होगी MBBS की पढ़ाई! सौ सीटों पर दाखिला की मिल सकती है अनुमति

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 07:44 PM (IST)

    अगर सबकुछ ठीक रहा तो पूर्णिया मेडिकल कालेज में जल्‍द एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो सकती है। इसके लिए एनएमसी की मेडिकल टीम ने कालेज का जायजा लिया है। अब रि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्णिया मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो सकती है।

    जागरण संवाददाता,पूर्णिया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में एमबीबीएस कोर्स के लिए सौ सीटों पर नामांकन और पठन -पाठन के लिए अनुमति पत्र का अब इंतजार है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के मेडिकल मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड ( मार्ब) ने आधारभूत संरचना और अन्य विंदुओं पर मूल्यांकन कर लौट गई है। सदर अस्पताल के 32 चिकित्सक और 28 अन्य मेडिकल कालेज से स्थानांतरित चिकित्सकों की नियुक्ति सूची भी टीम साथ लेकर गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - एनएमसी की मेडिकल मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड की टीम ने की जांच

    - रिपोर्ट के आधार पर सौ सीटों के दाखिले के मिलेगा अनुमति पत्र

    - एमबीबीएस कोर्स संचालन के लिए अनुमति पत्र राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग करेगा जारी

    दरअसल टीम मानव क्षमता और आधारभूत संरचना का विस्तृत ब्यौरा साथ लेकर गई है। इसके आधार पर चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल को सत्र प्रारंभ करने की अनुमति पत्र मिलेगी। पहले दिन दो सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने जहां भौतिक सत्यापन किया और उसकी वीडियो ग्राफी करवाई गई। दूसरी दिन सभी चिकित्सकों के योग्यता प्रमाणपत्रों की जांच की। सदर अस्पताल के 32 चिकित्सक और 28 अन्य मेडिकल कालेज से स्थानांतरण चिकित्सक की सूची टीम अपने साथ सभी प्रमाणपत्रों के साथ ले कर गई है। प्रथम सत्र की पढ़ाई तीन विभाग को तुरंत प्रारंभ करना आवश्यक है।

    इसमें एनाटोमी, बायो केमिस्ट्री और फिजिओलोजी का विभाग शामिल है। इसके प्रोफेसर और विभाग को फैकल्टी के साथ रनिंग मोड में लाना होगा। टीम रिपोर्ट नेशनल मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया नईं दिल्ली को सौंपेगी जहां से विशेषज्ञ तथ्यों को परखने के बाद अंतिम मुहर लगायेंगे। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के मेडिकल मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (मार्ब) ने आधारभूत संरचना और अन्य विंदुओं पर मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया। गुरुवार को भी टीम सभी कागजात की गंभीरता से जांच की। अस्पताल में सभी विभागों में वीडियो ग्राफी करवाई गई। ओपीडी में मरीज की आवक, विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता और सर्जरी आदि की स्थिति का मूल्यांकन शामिल है। सदर अस्पताल के चिकित्सक भी अब चिकित्सा महाविद्यालय के लिए स्थानांतरण किया जा चुका है। महाविद्यालय के लिए प्राचार्य और अस्पताल के अधीक्षक पहले ही नियुक्त हो चुके हैं।