बाजार भाव बिहार : सेब से ही महंगा शिमला मिर्च, आलू का दाम भी चढ़ा
बाजार भाव बिहार हिमाचल प्रदेश की तुलना में कश्मीर का सेब की कीमत ज्यादा। खुदरा में चार से पांच रुपये का इजाफा ग्राहकों की बढ़ी परेशानी। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश आपूर्ति नहीं होना होना बना वजह।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। बाजार भाव बिहार : सेब से भी महंगा शहर में शिमला मिर्च मिल रहा है। बाजार में दो तरह के सेब बिक रहे हैं। कहीं सेब 100 रुपये में डेढ़ किलो तो कहीं 100 से लेकर 110 रुपये किलो बिक रहा। शिमला मिर्च की कीमत 120 रुपये किलो है। वहीं कम मात्रा में खरीदारी करने पर शिमला मिर्च की कीमत डेढ़ सौ रुपये के करीब पहुंच जा रहा है। दूसरी ओर आलू की कीमत दो सप्ताह से बढ़ गया है। ङ्क्षक्वटल में ढ़ाई से तीन सौ रुपये का इजाफा हुआ है। इस कारण खुदरा में प्रति किलो चार से पांच रुपये बाजार में महंगा बिक रहा है। कुछ दिन पहले हरी सब्जियां भी सस्ती थी, लेकिन अब हरी सब्जियों के दर में भी तेजी आई है। वहीं, प्याज पहले का भाव पहले की तरह स्थिर है। आलू की कीमत बढऩे से ग्राहकों की जेबें ढीली हो रही है। इसका असर यह है कि कल तक पांच किलो लेने वाले ग्राहक ढाई से तीन किलो में काम चला रहे हैं। मुंगेर में आलू पश्चिम बंगाल, झारखंड और सीमांचल इलाके से आलू की आपूर्ति होती है। एक सप्ताह से आलू की खेप इन जगहों से नहीं आ रही है। इस कारण आलू की कीमत बढ़ गई है। अभी कोल्ड स्टोरेज से बाजार में आलू की आपूर्ति हो रही है।
पांच सितंबर का दर
- आलू- 21 से 24 रुपये किलो
- प्याज- 22 से 24 रुपये किलो
- करेला-30 से 35 रुपये किलो
- शिमला मिर्च, 80 से 90 रुपये
- बैगन, 20 से 30 रुपये किलो
- लौकी, 15 से 20 रुपये पीस
- टमाटर, 50 से 60 रुपये किलो
- ङ्क्षभडी, 15 से 20 रुपये किलो
- नेनुआ, 20 से 25 रुपये किलो
- बंधा गोभी, 40 रुपये किलो
- परवल, 30 से 40 रुपये किलो
20 सितंबर का दर
- आलू- 24 से 26 रुपये किलो
- प्याज- 24 से 26 रुपये किलो
- करेला-40 रुपये किलो
- शिमला मिर्च, 80 से 100 रुपये किलो
- बैगन, 30 से 40 रुपये किलो
- लौकी, 20 से 25 रुपये पीस
- टमाटर, 60 से 70 रुपये किलो
- ङ्क्षभडी, 25 से 30 रुपये किलो
- नेनुआ, 30 से 40 रुपये किलो
- बंधा गोभी, 40 रुपये प्रति किलो
- परवल, 30 से 40 रुपये किलो
झारखंड के हंसडीहा, यूपी और पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति होती है। कुछ दिनों से आपूर्ति बंद है। कोल्ड स्टोरेज से आपूर्ति हो रही है। इस कारण कीमत में इजाफा हुआ है। -मु.रहमान, खुदरा, सब्जी विक्रेता।
-अभी मुंगेर में हिमाचल प्रदेश और कश्मीर का सेब पहुंच रहा है। सेब की कीमत 100 से 110 रुपये किलो है। 100 रुपये में डेढ़ किलो भी सेब बिक रहा है। फल की कीमत अभी स्थिर है। -मु. आरिफ, खुदरा, फल बिक्रेता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।