Manoj Tiwari MP: बाबा का बुलावा आया है... सांसद मनोज तिवारी कांवर लेकर 30 साल बाद पैदल निकले बाबाधाम
Manoj Tiwari MP वरिष्ठ भाजपा नेता दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी गुरुवार को अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और जल संकल्प लेकर कांवर में गंगाजल भर कांवर लेकर पैदल देवघर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि 30 साल पहले लगातार 7 वर्षों तक पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक कर चुके हैं।

संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। Manoj Tiwari MP विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अब अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। कांवरियों का अजगैवीनाथ धाम में आना निरंतर जारी है। इस अवसर पर दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, नगर अध्यक्षा अलका चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
महर्षि मेही आश्रम में विश्राम के बाद, सांसद तिवारी अजगैवीनाथ मंदिर घाट पहुंचे। वहां उन्होंने पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और जल संकल्प लेकर कांवर में गंगाजल भरकर पैदल देवघर के लिए रवाना हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह 30 साल पहले लगातार 7 वर्षों तक पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक किया करते थे। उन्होंने कहा कि बाबा का बुलावा आया है और विश्व कल्याण की कामना से पुनः 30 साल बाद अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम जा रहे हैं।
बाबाधाम की कांवर यात्रा से पहले अजगैवीनाथ धाम में संकल्प करते सांसद मनोज तिवारी।
सांसद ने बताया कि वह दो दिनों में 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी कर दो अगस्त को बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सनातनी और शिव की भक्ति का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें कम से कम कांवरियों की सेवा करनी चाहिए। कांवर यात्रा केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक साधना है।
दिल्ली सांसद मनोज तिवारी जब गंगाजल भरने के लिए अजगैवीनाथ मंदिर घाट पहुंचे, तो वहां मौजूद शिव भक्तों में सेल्फी लेने की होड़ लग गई। मनोज तिवारी भोजपुरी के मशहूर गायक भी हैं और उन्होंने बाबा वैद्यनाथ पर कई भजन गाए हैं।
सांसद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के अधिकांश शिवतीर्थों का नाम वहां स्थित शिवलिंगों के नाम पर है। सुल्तानगंज जैसे कुछ शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेला लगता है। यहां के शिव भक्त 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर झारखंड स्थित शिवनगरी बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं।
अजगैवीनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। सांसद ने सुझाव दिया कि सुल्तानगंज का नाम ऐतिहासिक मंदिर के नाम पर रखा जाना चाहिए। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आय में वृद्धि होगी, जिसका लाभ सभी धर्मों के लोग उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि लोग सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने की मांग उठाते हैं, तो वह संसद में यह प्रस्ताव जरूर उठाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस पर ज्ञापन सौंपेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।