Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका के शख्स को फर्जी सेना के जवान ने फेसबुक से लगाया चूना, बोला- ट्रांसफर हो गया इसलिए बोलेरो बेच रहा हूं

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 07:56 PM (IST)

    बांका के एक युवक को फेसबुक से पता चला कि बहुत ही सस्ती कीमत पर बोलेरो मिल रही है। बोलेरो बेचने वाला कोई और नहीं सेना का जवान है। कथित सेना के जवान ने झांसा देते हुए कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है इसलिए वो इसे सस्ते में बेच...

    Hero Image
    कथित सेना के जवान ने दिया झांसा।

    संवाद सूत्र ,बाराहाट (बांका): साइबर किलर घर बैठे नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला थाना के भूरना गांव में देखने को मिला। फेसबुक के माध्यम से विक्रम कुमार निवासी तेनुघाट गोमिया बोकारो झारखंड ने खुद को आर्मी का रिटायर्ड जवान बताकर भूरना गांव के चंदन कुमार मिश्रा को अपना शिकार बनाया। फेसबुक पर कथित आर्मी जवान बनकर आनलाइन फोर व्हीलर खरीद के नाम पर चंदन से दो लाख 60 हजार रुपये की ठगी की है। इस मामले को लेकर चंदन ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदन ने पुलिस से कहा कि 19 फरवरी 20 21 को फेसबुक के माध्यम से विक्रम कुमार से संपर्क हुआ था। विक्रम ने फेसबुक के माध्यम से बोलेरो महिंद्रा कंपनी 201 3 माडल की गाड़ी बिक्री करने की बात कही। साथ ही विक्रम का फोटो भी फेसबुक से साझा किया। कहां कि लखनऊ में सीआईएसएफ की गाड़ी का मालिक सेना में है। फिलहाल सेना जवान का तबादला जम्मू कश्मीर हो गया है इसलिए वह अपना गाड़ी बेचना चाहते हैं। इस पर वादी ने अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक उससे शेयर कर लिया।

    • बोलेरो के नाम पर 2.60 लाख रुपये की ठगी
    • गाड़ी के नाम पर ट्रांसफर कराया 2 लाख 60 हजार
    • बोकारो निवासी युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
    • मामले के बाद सक्रिय रहने की जरूरत

    इसी दौरान विक्रम से गाड़ी का रेट तय होने पर रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर 5150 रुपये की मांग की ताकि सेना ट्रांसपोर्ट से गाड़ी को भूरना तक पहुंचा सके। इसी दौरान सेना ट्रांसपोर्ट के चालक के नंबर से वादी को बात कराते हुए उक्त राशि ट्रांसफर कर दिया गया। समय सीमा के बाद जब वादी को गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाई तो पुलिस से शिकायत की गई। थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामला से संबंधित जांच पड़ताल की जा रही है।