Puja Special Train: भागलपुर होकर चलेगी उधना मालदा पूजा स्पेशल, यहां देखें टाइमटेबल और रूट चार्ट
मालदा-उधना पूजा स्पेशल ट्रेन को भागलपुर के रास्ते चलाने की अनुमति मिल गई है। यह ट्रेन मालदा से हर शनिवार और उधना से हर सोमवार को चलेगी। मालदा से यह दो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। मालदा के रास्ते भागलपुर होते हुए साप्ताहिक 03417/18 मालदा उधना पूजा स्पेशल के परिचालन की अनुमति मिल गई है।
यह ट्रेन मालदा से भागलपुर के रास्ते प्रत्येक शनिवार को 27 सितंबर से, 4, 11, 18 और 25 अक्टूबर साथ ही 1 और 8 नवंबर को चलेगी।
जबकि यही ट्रेन उधना से प्रत्येक सोमवार 29 सितंबर, 6,13, 20 और 27 अक्टूबर के साथ-साथ तीन और 10 नवंबर को चलेगी।
यानी यह ट्रेन दोनों ओर से साथ-साथ ट्रिप लगाएंगी। मालदा से यह ट्रेन दोपहर 12:20 पर चलेगी जो दोपहर 3:35 पर भागलपुर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन आगे के लिए चलेगी जो 4:04 पर सुल्तानगंज पहुंचेगी फिर 4:06 पर यहां से चलेगी।
उधना से यह ट्रेन सोमवार को 12:30 पर चलेगी जो मंगलवार रात 10:25 पर भागलपुर पहुंचेगी और 10:35 पर यहां से चलेगी। मालदा यह ट्रेन रात 2:55 बजे पर पहुंचेगी।
ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच
ट्रेन में जनरल और स्लीपर लगाकर कुल 22 कोच होंगे। इसका प्राइमरी मेंटेनेंस मालदा में जबकि सेकेंडरी मेंटेनेंस उधना में होगा।
यह ट्रेन मालदा साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल शेखपुरा नवादा गया के रास्ते सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, कटनी, भुसावल के रास्ते उधना तक जाएगी।
इसका प्राइमरी मेंटेनेंस मालदा में जबकि सेकेंडरी मेंटेनेंस उधना में होगा। यह ट्रेन मालदा साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल शेखपुरा नवादा गया के रास्ते सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, कटनी, भुसावल के रास्ते उधना तक जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।