Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा से हर गुरुवार, गोमतीनगर से हर शुक्रवार चलेगी अमृत भारत; टाइमिंग के साथ जानिए शेड्यूल

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:39 PM (IST)

    मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस 18 जुलाई को भागलपुर से उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। यह ट्रेन हर गुरुवार को मालदा से चलकर भागलपुर होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी और शुक्रवार को गोमतीनगर से वापस आएगी। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं और यह कई स्टेशनों पर रुकेगी जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

    Hero Image
    मालदा से हर गुरुवार, गोमतीनगर से हर शुक्रवार चलेगी अमृत भारत

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की समय सारणी जारी कर दी गई है, लेकिन अब तक इसे सिस्टम में फिड नहीं किया गया है। 18 जुलाई को भागलपुर स्टेशन से यह उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी।

    जारी परिचालन समय सारणी के अनुसार, मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस हर गुरुवार को शाम 7.25 बजे मालदा से चलेगी और रात 10.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 7.50 बजे यहां से आगे के लिए रवाना होगी। दूसरे दिन दोपहर 3.40 बजे ट्रेन गोमतीनगर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गोमतीनगर से हर शुक्रवार को यह ट्रेन शाम 6.40 बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे भागलपुर आएगी, 12.40 बजे यहां से रवाना हो जाएगी। शाम 4.40 बजे मालदा पहुंचेगी।

    मालदा से गोमतीनगर 941 किलोमीटर दूरी तय करने में 22 घंटा लगेगा, जबकि भागलपुर से गोमतीनगर की दूरी 741 किलोमीटर तय करने में करीब 18 घंटे का समय लगेगा।

    कहां-कहांं रुकेगी ट्रेन?

    इस ट्रेन का फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा, शेखपुरा, गया, तिलैया, डेहरी आनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या स्टेशनों पर दोनों ओर से ठहराव दिया गया है।

    18 जुलाई को दिन के 11.30 बजे यह ट्रेन भागलपुर से उदघाटन स्पेशल बनकर रवाना होगी। दिल्ली से ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह में मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित पूर्व और मध्य पूर्व रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    अमृत भारत ट्रेन भागलपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन का संचालन शुरू होने पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस ट्रेन में विशेष सुविधाएं माड्यूलर शौचालय, आपात ब्रेक सिस्टम है।

    अमृत भारत की विशेषताएं:

    • सेमी आटोमैटिक कपलर
    • आधुनिक पेंट्रीकार
    • टॉक बैक सिस्टम
    • वंदे भारत जैसी लाइटिंग

    यात्रियों को मिलने वाले लाभ:

    • किफायती सीटें
    • बेहतर यात्रा अनुभव
    • आधुनिक सुविधाएं
    • कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण सेवा