भागलपुर नगर निगम और कहलगांव नगर पंचायत में होंगे उपचुनाव, जानिए... Bhagalpur News
एक जनवरी 2019 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। मतदाता सूची का विखंडन 26 अगस्त तक करने के लिए कहा गया है।
भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 51 और कहलगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में उपचुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने भेजे पत्र में लिखा है कि उक्त वार्ड के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 जून को आयोग के पत्र के आलोक में कल दिया गया होगा।
एक जनवरी 2019 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। मतदाता सूची का विखंडन 26 अगस्त तक करने के लिए कहा गया है। मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन की तिथि 27 अगस्त, दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 27 अगस्त से नौ सितंबर तक, दावा आपत्ति का निष्पादन 27 अगस्त से 16 सितंबर तक, नए मतदाता के लिए आयोग का अनुमोदन 18 सितंबर तक और मतदाता सूची का प्रकाशन 20 सितंबर तक करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।