'मैं आदर्श आनंद फ्राम भागलपुर': इंटरनेट मीडिया पर बिहार के इस लड़के के यूनिक करैक्टर ने बना दिया लाखों को अपना फैन, पढ़ें इनके बारे में
मैं आदर्श आनंद फ्राम भागलपुर बिहार से यूट्यूब फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर कई मनोरंजक वीडियो में आपने ये लफ्ज जरूर सुनें होंगे। जागरण डाट काम से बात कर आदर्श ने अपनी लाइफ के अचीवमेंट और बढ़ते करियर की दिलचस्प बातें शेयर की...

आनलाइन डेस्क, भागलपुर: बिहार के दूर-दूर से नव युवक अपने आदर्श भइया से मिलने उनके घर भागलपुर के बरारी इलाके में पहुंचते हैं। आदर्श आनंद के लिए गिफ्ट भी लाते हैं और यू ट्यूब में कैसे कंटेंट अपलोड किए जाए। कैसे हिट हुआ जाए। अपने साथ काम करने का मौका देंगे या नहीं, ऐसे सवालों का पिटारा भी खोलते हैं। इसके साथ ही एक सेल्फी भी लेते हैं। जागरण डाट काम ने 'मैं आदर्श आनंद फ्राम भागलपुर बिहार से' इन लफ्जों का सरोकार किया। हम आदर्श आनंद के घर पहुंचे, जहां एक आम सी जिंदगी के बीच भागलपुर का ये स्टार लड़का अपने लाखों फैंस के लिए वीडियो बना रहा था। बातचीत हुई, तो पता चला कि आदर्श डाउन टू अर्थ हैं...
कौन है आदर्श आनंद?
म्यूजकली से टिक टाक और फिर यू ट्यूब और अब इंस्टाग्राम, इंटरनेट मीडिया पर अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों को फैन बना चुके आदर्श आनंद बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं। आदर्श 25 साल के नव युवा हैं, जो 12 साल से एक्टिंग की दुनिया में हैं। शुरूआती दौर के बारे में बताते हुए आदर्श कहते हैं कि स्कूल लाइफ से ही उन्हें एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग में करियर बनाने की चाहत थी। चार साल से ही डांस करने लगा। दसवीं से ही मुझे इसी में करियर बनाने की ठान लिया था। पिता रविकर प्रसाद कर्ण प्राइवेट टीचर हैं। मां मधुबाला देवी हाउस वाइफ। सभी ने मुझे सपोर्ट किया है। पिता जी की मार ने पढ़ाई को भी बरकरार रखा। यही वजह है कि साइंस से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। आदर्श आनंद का जन्म 4 नवंबर 1995 को भागलपुर में ही हुआ। आदर्श की दो छोटी बहनें पूजा श्री और विद्या श्री हैं, जो अपने भाई का उत्साहवर्धन करती हैं।
आदर्श आनंद एक बेहद ही सामान्य घर के युवा हैं। अपने करियर के बारे में बताते हुए वो कहते हैं कि स्कूल में कोई भी प्रतियोगिता होती थी, वो उसमें प्रतिभाग जरूर करते थे। लाइफ का बड़ा अचीवमेंट ऐसी ही एक प्रतियोगिता से हासिल हुआ। बड़ा इसलिए क्योंकि ये पहली सफलता थी जिसमें मुझे 51 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। ये प्रतियोगिता टाउन हाल में हुई थी। प्रतियोगिता 'घर-घर में स्टार' का टाइटल मैंने जीता था। इसके बाद मैंने बतौर आरजे भागलपुर में एक एफएम में काम किया है।
- आदर्श आनंद के यू ट्यूब में ट्यूब पर 1.55 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
- उनके बनाए गए वीडियो को अब तक 19.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।
- 13 लाख फेसबुक पर फालोअर्स हैं।
- आनंद फिल्मों की लाइन्स पर बेहतरीन अभिनय करते हैं। वो कभी लड़की (दाढ़ी वाली) बनते हैं।
- सोशल इश्यू जैसे दुष्कर्म आदि मामलों पर संवेदना प्रकट करते हुए वीडियो क्रिएट करते हैं।
- युवाओं की आवाज भी उठाते हैं।
दिल में बसता है भागलपुर
हारमोनियम, पियानो, गिटार समेत कई अन्य वाद्य यंत्र बजा लेता हूं। गाना गाना और डांस करने के साथ-साथ मिमिक्री करना भी बेहद पसंद हैं। हर एक वीडियो में भागलपुर और बिहार को रिप्रेजेंट करने के पीछे का कारण बताते हुए आदर्श आनंद कहते हैं कि कई अन्य राज्यों में मैंने आडिशन दिया। जहां मैं जब अपना परिचय बतौर बिहार और भागलपुर निवासी के रूप में देता था तो लोग मुझे अजीब नजरों से देखते थे। बिहार का होना उनकी नजरों में बहुत गलत था। लिहाजा, मैंने ठान लिया कि अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि को साथ लेकर चलूंगा क्योंकि यही मेरी पहचान है।
वो कहते हैं कि मेरे दिल में भागलपुर बसता है। मैं यहीं जन्मा हूं, यही से मेरे टैलेंट को नए आयाम मिले हैं। अपनी जन्मभूमि और कर्म भूमि को कभी नहीं भूलना चाहिए। यही मेरी पहचान है। इसलिए भी भागलपुर को हमेशा याद करता रहूंगा।
राजनीति में कोई इंट्रेस्ट नहीं
बेरोजगारी को लेकर आदर्श आनंद के दो से तीन वीडियो इंटरनेट वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। यूपी चुनाव में उनके गीतों को और किरदार को वायरल किया जा रहा है। आदर्श ने इस बात पर कहा कि पहले तो मुझे राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। मैं खुद अभिनेता हूं तो नेता से क्या मतलब। दूसरी चीज अभी बिहार में पंचायत चुनाव हुए। प्रस्ताव मिले कि मैं उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार करूं लेकिन मुझे खुद का राजनीतिक प्रयोग नहीं कराना चाहता। कौन सा नेता पसंद है? इसका जवाब देते हुए आदर्श कहते हैं कि मोदी सर पसंद हैं। मैं उनकी मिमिक्री भी करता हूं। लालू सर भी पसंद हैं लेकिन बस राजनीति से दूर रहना है।
मैं अमिताभ बच्चन सर, पीएम मोदी सर समेत 250 नेता और अभिनेताओं की मिमिक्री कर लेता हूं। मेरा पहला वीडियो ऋतिक रोशन सर की मिमिक्री से ही वायरल हुआ था, जो मेरे दोस्त के यूट्यूब चैनल में पड़ा है। ये साल 2011 की बात थी। वीडियो को 4 से 5 लाख हिट मिले थे।
युवाओं को संदेश
लोग पैसे देकर फालोअर्स खरीद रहे हैं। फालोअर्स सिर्फ नंबर होते हैं। आपके पास टैलेंट है, तो फालोअर्स मायने नहीं रखते। आप अपने कर्म कीजिए और आगे बढ़िए। युवाओं को सिर्फ इतना कहूंगा कि आप गलत रास्ता ना चुनें, हिट पाने के लिए आप अपने टैलेंट का चमकाइए क्योंकि आपकी शुरूआत जीरो से होती है। आप आगे बढ़िए, करियर में आगे बढ़ने के लिए निरंतरता जरूरी है। निरंतर प्रयास करना चाहिए। मेरे पास जो कोई आता है मैं उसे यही सीख देता हूं।
कितना कमाते हैं?
आदर्श आनंद ने इस बात पर हंसते हुए कहा कि सिर्फ इतना कमा लेता हूं कि अपने साथ काम करने वालों को कोई कमी नहीं होने देता। घर वाले खुश हैं। आने जाने के लिए भाड़े और पहनने के लिए कपड़ों की जरूरत पूरी होती है। मैं पैसे पर नहीं, सिर्फ अपनी एक्टिंग को निखारना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि यूट्यूब से मेरी पहली कमाई 8 हजार रुपये मात्र की थी। जिसने मुझे चौंका दिया कि जिसने मुझे, मेरे टैलेंट को मंच दिया। उससे इनकम भी होगी। अब इनकम में उतार चढ़ाव होता है। बस ये समझ लीजिए कि मिलियन का आंकड़ा पहुंच जाता है। आदर्श की ओटीटी प्लेटफार्म पर एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसपर भी उन्होंने चर्चा की।
वहीं आदर्श के पिता रविकर प्रसाद कर्ण कहते हैं कि आज मेरे बेटे को पाकिस्तान समेत कई देशों के लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। भागलपुर का नाम दूर-दूर तक पहुंच चुका है। बेटे की कामयाबी पर खुश हूं। लोग उन्हें जान रहे हैं, ये सुखद अहसास है।
कुल मिलाकर भागलपुर का ये लड़का अपने पाजिटिव विचारों के साथ आगे बढ़ रहा है। एक्टिंग, डांसिंग, एंकरिंग, मिमिक्री और सिंगिंग जैसी प्रतिभा को दिन प्रतिदिन निखार रहा है। लाइव प्रोग्रामों के लिए भी आफर आते रहते हैं और अब फिल्मों में काम करने का मौका भी इस बंदे को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।