Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि 2022: सवा दो लाख रूद्राक्ष से सजेगा 'बाबा भूतनाथ' का सेहरा, अद्भुत है शिव मंदिर का इतिहास

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 10:01 PM (IST)

    महाशिवरात्रि 2022 भागलपुर में सवा दो लाख रूद्राक्ष से बाबा भूतनाथ का सेहरा सजेगा। यहां के मंदिर का इतिहास काफी अद्भुत है। मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी कर ली गई है। बाबा भूतनाथ मंदिर में लोगों की अपार श्रद्धा है।

    Hero Image
    सज कर तैयार है बाबा भूतनाथ मंदिर।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। 698 साल प्राचीन 'बाबा भूतनाथ' महादेव का सेहरा इस बार सवा दो लाख रूद्राक्ष से सजेगा। इसके लिए साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है। यह जानकारी राहुल पचेरीवाला ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को साहेबगंज से शिवजी की बरात मंदिर आएगी। जहां धूम-धाम से शिव और शक्ति का विवाह होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर दिन बाबा का अलग होता है रूप

    बाबा के सेवक राहुल के मुताबिक शिवरात्रि में तो बाबा की विशेष पूजा होती ही है। बाबा भूतनाथ का आम दिनों में भी प्रतिदिन विशेष शृंगार पूजन होता है। जिसमें बाबा भूतनाथ के शिवलिंग को अबीर, गुलाल, शहद, कुमकुम, भांग, चंदन, भभूत, त्रिपुंड आदि से अलग-अलग रूप दिया जाता है। बाबा को सजाने में भांग, धतूरा, आक समेत अन्य जंगली और मौसमी फूलों का भी इस्तेमाल किया जाता है। हर दिन इस शंृगार में करीब दो से तीन घंटे का समय लगता है। बाबा की सजावट उनके भक्तों द्वारा की जाती है।

    अक्सर दिखते हैं कोबारा सांप

    बाबा भूतनाथ मंदिर में लोगों की अपार श्रद्धा है। यहां दिन हो या रात बड़े-बड़े कोबरा सांप खुले में घूमते मिल जाते हैं। हाल ही में एक बड़ा सांप निकला था, जिसे मंदिर के पुजारी शिवदत्त शर्मा शिवलिंग के पास ले गए। वहां सांप शिवलिंग से लिपट गया। बाद में उसे हटाकर वापस जंगल में छोड़ा गया।

    रंजीत यादव ने बताया कि प्राचीन मंदिर के साथ श्मसान भी है। जहां लोग दाह संस्कार के लिए पहुंचते हैं। राहुल ने बताया कि मंदिर में रंजीत यादव, मुन्ना सिंह, अमित कुमार, मनीष, ट‍िंकू कुमार समेत अन्य श्रद्धालुओं की विशेष सक्रियता रहती है।

    मनसकामनानाथ मंदिर से निकलेगी शिव की बरात, नगरवासी बनेंगे बराती

    संस, नाथनगर। मनसकामनानाथ, बमभोकरानाथ, सोमनाथ, भूतनाथ समेत इलाके के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में मंगलवार को धूमधाम से शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा। सबसे अधिक भीड़ बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में जुटेगी। मंदिर के प्रबंधक जयप्रकाश नारायण साह ने बताया कि मंगलवार की शाम 6 बजे भव्य बरात निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए देर रात मंदिर पहुंचेगी। इस बीच ब्राह्मणों द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक व भव्य शंृगार किया जाएगा। बरात आने के बाद शिव-पार्वती का पूरे विधि विधान से विवाह संपन्न होगा। इसके बाद महाआरती होगी। भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन भी किए जाएंगे। बुधवार को खीर का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

    इधर, साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में शिवरात्रि की तैयारी जोरों पर है। व्यवस्थापक राहुल पचेरीवाला ने बताया कि यह जागृत मंदिर है। यहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है, इसलिए काफी भीड़ जुटती है। शिवरात्रि को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner