मधेपुरा पंचायत चुनाव 2021: प्रतीक चिन्ह के साथ EVM का क्रमांक बताने में मशगूल हैं प्रत्याशी
मधेपुरा पंचायत चुनाव 2021 बिहार में पंचायत चुनाव लगातार हो रहा है। प्रत्याशी और उनके समर्थक लोगों को चुनाव चिन्ह और ईवीएम के क्रमांक बता रहे हैं। म ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। पुरैनी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के बीच राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। प्रखंड क्षेत्र में दसवें चरण आठ दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव को लेकर गांव की चौपाल पर भी विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की जीत-हार की चर्चा होने लगी है। मालूम हो कि चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए विकास कार्य किए जाने का लगातार दावा किया जा रहा है।
प्रखंड क्षेत्र में जातीय समीकरण के आधार पर भी जीत-हार का कयास लगाया जा रहा है। लेकिन मतदाता विकास के प्रति समर्पित प्रत्याशियों के पक्ष में ही मतदान करने का मन बना रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में खासकर मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे अधिकांश युवा प्रत्याशी का कहना है कि जनता का आशीर्वाद मिला तो पंचायत का सर्वांगीण विकास कर सबको बराबर का मान-सम्मान दिया जाएगा। सभी प्रत्याशी पंचायत का सर्वांगीण विकास करने के साथ सभी को साथ लेकर काम करने का भरोसा देने में जुटे हैं।
प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के कई बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि जनता को मान सम्मान देने के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करने वाले को ही वोट देंगे। वहीं युवा वर्गों ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए आने वाली राशि का सही ढंग से उपयोग करने सहित रोजगार का अवसर प्रदान करने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही पंचायत की सरकार सभी जाति धर्म के लोगों को समान रुप से साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए।
इसलिए सभी मतदाताओं को सोच समझकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। बहरहाल चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद से विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की विभिन्न पंचायत क्षेत्र में चहल-कदमी काफी तेज हो गई है। प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाकर अपना प्रतीक चिन्ह के साथ ईवीएम का क्रमांक बताने में मशगूल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।