Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया की आरती-छोटू की लव स्टोरी की आवाजें अमर, दोनों की दर्दभरी कॉल रिकार्डिंग वायरल...

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 03:37 PM (IST)

    आरती और छोटू की प्रेम कहानी प्रेमी छोटी की हत्‍या कर दी गई। इस बीच छोटू और आरती का एक ऑडियो लगातार वायरल हो रहा है। ऑडियो सुनकर ऐसा लगता है कि दोनों शादी करना चाह रहे हैं। लड़की के घर वाले इस शादी से तैयार नहीं हैं।

    Hero Image
    Love story of aarti and chhotu : आरती और छोटू का वीडियो वायरल।

    ऑनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। आरती-छोटू की लव स्टोरी : बिहार के अररिया में छोटू को प्रेमिका आरती के स्‍वजनों ने मार डाला। छोटी और आरती में बेपनाह मोहब्‍बत थी। दोनों ने सातों जन्‍म तक साथ रहने का वादा किया था। आरती के स्‍वजन इस प्रेम से नाराज थे। छोटू को कई बार समझाया, लेकिन आरती और छोटू दोनों एक-दूसरे को समर्पित थे। शादी करना चाहते थे। छोटू की हत्या के बाद आरती ने उसका साथ नहीं छोड़ा है। वो जहां मर्डर वाले दिन उसके बेजान पड़े शव के साथ तब तक लिपटी रही, जबतक छोटू का पोस्टमार्टम नहीं हो गया। वहीं अब बिन ब्याही आरती छोटू के घर पर उसकी विधवा की तरह रह रही है। छोटू के घर वाले भी उसे अपनी बहू मान रहे हैं। उसका ख्याल रख रहे हैं और रो-रोकर बीमार हुई आरती का इलाज भी करवा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच छोटू की हत्‍या के एक दिन पहले आरती से हुई उसकी बात का ऑडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में आरती काफी चिंतित दिख रही है। वह डरकर बात कर रही थी। आरती ने कहा कि पापा को पता नहीं है, शेष सबको घर में पता चल गया है। आरती ने बताया कि उसकी भाभी से शादी करवाने में मदद मांगे हैं। भाभी बोली है छोटू को घर पर बुलाओ। छोटू दूसरे दिन घर पर आने की बात कहता है। इस बीच दोनों में क्‍या खाना खाए इसकी चर्चा की। पार्ट टू की परीक्षा कैसा गई, इस बारे में छोटू ने आरती से पूछा है। ऑडियो सुनकर यह स्‍पष्‍ट हो रहा है आरती काफी डरी हुई है। छोटू शादी के लिए घर वालों से बात करने के लिए आरती से कहता है।

    'छोटू से हुई बातचीत में प्रेमी लगातार आरती से पूछ रहा है कि आखिर वो क्यों रो रही है? जवाब मिला रो नहीं रही... तो छोटू कहता है कि ठीक है फिर हंस के दिखाओ...' आज बिहार के अररिया जिले में हर युवाओं के बीच इस काल रिकार्डिंग का प्रेषण हो चुका है। इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म ने छोटू-आरती की लव स्टोरी की इस आवाज को अमर कर दिया है।

    इससे पहले सांसद प्रदीप कुमार सिंह और जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव भरगामा में छोटू के स्वजनों से मिलने पहुंचे थे। दोनों ने मृतक छोटू की प्रेमिका आरती से काफी देर तक बातचीत की थी। मृत प्रेमी छोटू के स्वजनों से भी मिले। दोनों ने भरोसा दिलाया कि छोटू की हत्‍यारे को सजा दिलवाएंगे। 

    यहां बता दें कि छोटू की हत्‍या का आरोप आरती के पिता और उनके स्‍वजनों को लगा है। कई आरोपित जेल जा चुके हैं। आरती इस घटना के बाद से सदमे हैं। वह हत्‍यारे के आरोपित को सजा दिलवाने के लिए संघर्ष कर रही है। आरती अपने प्रेमी छोटू के घर में रहता है। वह प्रेमी छोटू की याद में अक्‍सर रोते रहता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner