जूली को छोड़ नई प्रेमिका की तलाश में निकले मटुकनाथ, सोशल मीडिया पर दिया विज्ञापन; ये शर्त भी रखी
अपने से आधे उम्र की लड़की के साथ शादी रचाने वाले भागलपुर के प्रोफेसर मटुकनाथ एक बार फिर से चर्चा में हैं। बुढ़ापे में एक बार फिर उन्हें प्यार की तलाश है जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन भी दिया है। वो अपनी उजड़ी गृहस्थी को बसाने और सुख-दुख में हाथ बटाने के लिए किसी बुढ़िया प्रेमिका का साथ चाहते हैं।

ललन राय, नवगछिया (भागलपुर)। अपने से आधी उम्र की छात्रा जूली से बेपनाह प्यार की पींगें बढ़ाकर प्यार और शादी रचाने वाले प्रोफेसर मटुकनाथ ने देश-दुनिया में सुर्खियां बटोरी। अब एक बार फिर से वे चर्चा में हैं।
जूली के बाद अब मटुकनाथ को बुढ़िया प्रेमिका की तलाश है, जो बुढ़ापे में उजाड़ हो चुकी गृहस्थी को फिर से बसा सके। अब देखना होगा कि उम्र के इस पड़ाव में मटुकनाथ का ये सपना पूरा हो पाता है या नहीं।
बूढ़ी प्रेमिका की तलाश
अपने से आधे उम्र की आसक्त प्रेमिका के साथ बेमेल सी प्रेम कहानी लिखने वाले इस वृद्धवय काया को अब एक बुढ़िया प्रेमिका चाहिए। बिहार के कोने-कोने मे चर्चित भागलपुर की शख्सियत रिटायर्ड प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी को इस बार 50-60 साल की बुजुर्ग महिला की चाहत है।
ऐसी प्रेमिका जो उनकी बची जिंदगी की जरूरतें पूरी कर बुढ़ापे में उजाड़ हो चुकी गृहस्थी को फिर से बसा सके। उनके सुख-दुख में हाथ बंटा सके। दिन-रात दिलचस्पी लेकर अच्छे से उनका ख्याल रख सके।
वर्ष 2007-08 में अपनी प्रेमिका के साथ गलबहियां डाले रंगे हाथ पकड़े जाने वाले प्रो मटुकनाथ चौधरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। तब पटना के एक थाने में उनकी रासलीला पर बवाल मचा था।
मटुकनाथ फिलहाल नवगछिया अनुमंडल के जयरामपुर में एक स्कूल संचालित कर रहे हैं। बीते दिन इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर अपने पोस्ट के माध्यम से उन्होंने एक प्रेमिका की रिक्ति वेकेंसी जारी की है। उन्हें इसके लिए उत्कटता- तत्परता के साथ बुढ़िया की ही आवश्यकता जताई है।
गुरु-शिष्या की परंपरा पर उठे सवाल
पटना विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर पद पर कार्य करने के दौरान मटुकनाथ को अपने से आधी उम्र की जूली से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो प्रोफेसर मटुकनाथ ने अपनी बसी-बसाई गृहस्थी को भी उजाड़ लिया। जूली के लिए उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को भी छोड़ दिया। वहीं जूली के परिवारवालों ने भी उससे नाता तोड़ लिया।
मटुकनाथ और जूली
2014 में मटुकनाथ को छोड़ गई जूली
साल 2014 में जूली मटुकनाथ का साथ छोड़कर दूसरे देश में बस गईं। इसके बाद जूली की तबियत खराब होने पर मटुकनाथ उससे मिलने के लिए भी गए, जिससे बाद एक बार फिर कयास लगने लगे की शायद दोनों की लव स्टोरी पूरी हो जाए।
हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और मटुकनाथ वापस लौट आए। अब वो अकेल अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। यही वजह है कि बुढ़ापे में मटुकनाथ को बुढ़िया प्रेमिका की तलाश है।
ये भी पढ़ें
लवगुरू मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी- बनी एक 'डेंजरस' लव स्टोरी, जानिए क्यों
लवगुरू मटुकनाथ-जूली की अजब प्रेम की गजब कहानी में आया नया ट्विस्ट, जानिए क्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।