Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Affair में मना रहे रंगरेलियां, शादी का झांसा देकर यौन शोषण... सालभर में जबरन शारीरिक संबंध बनाने के 73 मामले

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:05 AM (IST)

    Bihar News प्यार के नाम पर झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर जाने के कई मामले हाल के दिनों में पुलिस के यहां पहुंचे। आंकड़ों को परखें तो वर्ष 2024 के मुकाबले 2025 में प्यार के बहाने शोषण करने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फेसबुक-इंस्टाग्राम और कोचिंग-कालेज में घटनाएं हो रहीं।

    Hero Image
    Bihar News: वर्ष 2024 के मुकाबले 2025 में प्यार के बहाने शोषण करने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। Love Affair इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप से बेहद करीब होने वाले अधिकांश जोड़े प्यार में धोखा खाकर अपना करियर बर्बाद कर ले रहे हैं। इस तरह की दोस्ती में लड़कियों को शादी और गोल्डन फ्यूचर का सब्जबाग दिखा फिजिकल होते शादी से इनकार कर देने की घटना में काफी इजाफा हुआ है। कई लड़कियों ने ऐसे प्यार में प्रेमी से धोखा खाने पर अपनी जान तक दे चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा दे फिजिकल होने की तमाम घटना के बाद भी फेसबुक-इंस्टाग्राम या स्कूल-काॅलेज-कोचिंग में पढ़ाई के दौरान प्यार में धोखे की घटना आम होने लगी है। ऐसे अधिकांश मामले में पारिवारिक प्रतिष्ठा को देखते हुए दब जाते लेकिन धोखेबाजी से चोट खाई पीड़ित लड़कियां उन्हें सबक सिखाने को कानून का भी सहारा ले रही हैं। ऐसी पीड़ित लड़कियों को उनके अभिभावकों का भी साथ मिलने लगा है। वर्ष 2024 से अगस्त 2025 तक 73 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें शादी का झांसा दे उनका यौन शोषण किया गया लेकिन शादी से लड़के ने इन्कार कर दिया। शहरी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं ज्यादा सामने आई है।

    जोगसर, बरारी, विश्वविद्यालय, कोतवाली, तिलकामांझी थानाक्षेत्र में अधिक मामले

    प्यार में धोखा देते हुए लड़कियों को शादी का सब्जबाग दिखा उसके साथ फिजिकल रिलेशन बना उससे शादी से इन्कार करने की सर्वाधिक घटनाएं जोगसर, बरारी, विश्वविद्यालय, तिलकामांझी, कोतवाली, औद्योगिक, तातारपुर, हबीबपुर और मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र में हुई है। इन थानाक्षेत्र में हुई ऐसी अधिकांश वारदात में केस महिला थाने में दर्ज कराए गए हैं। वर्ष 2024 से अगस्त 2025 तक दर्ज 73 केस में ज्यादातर शादी का झांसा दे ब्लैकमेलिंग करने, लडकियों को सेक्सुअली ब्लैकमेल करने के लिए फिजिकल रिलेशन से जुड़ी न्यूड फोटो, वीडियो लेकर उसे वायरल होने की धमकी देने से जुड़ी है। ऐसे मामले में पहले पीड़ित लड़कियां भयभीत हो ब्लैकमेलिंग की शिकार हो जाती।

    न्यूड तस्वीर, वीडियो वायरल कर जिंदगी तबाह करने की धमकी

    उन्हें यह कहकर भयभीत किया जाता कि उसकी न्यूड तस्वीर वायरल कर उसकी और उसके पारिवारिक प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देंगे। ऐसी स्थिति में लड़कियां उनके चंगुल में फंसी रहती। जिसने साहस बटोर परिजनों की संज्ञान में मामला लाया उन मामलों में आरोपितों पर सख्त कार्रवाई भी सामने आई है। ऐसे मामलों में कानून सख्त होने के कारण केस दर्ज होने पर आरोपितों को लंबे समय तक सलाखों के पीछे रहना पड़ता, सजा का प्रविधान भी कठोर होता। बीते एक साल में ऐसे केस दर्ज कराने वालों की तादाद भी बढ़ी है।

    लड़कियों को इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर सतर्क सक्रियता बनाए रखनी चाहिए। किसी अंजान से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर दोस्ती से परहेज रखना होगा। ऐसे प्लेटफार्म पर सक्रियता की जानकारी भी अभिभावकों की संज्ञान में रखना चाहिए। किसी से करीब होने की सार्थकता उनके हेल्दी रिलेशन तक सीमित रखने से ही धोखे की गुंजाइश नहीं हो सकती। डा. राजेश कुमार तिवारी, मनोविज्ञानी, भागलपुर।