Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ाया दफादार का बेटा... जमकर चले भाला-तलवार; मारपीट में 13 घायल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:57 AM (IST)

    Madhepura News मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना के लालपुर सरोपट्टी में अपनी प्रेमिका के साथ केला बगान में रंगरेलियां मना रहा दफादार का बेटा रंगेहाथ पकड़ा गया। इसके बाद युवक-युवती के स्वजनों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 13 लोग घायल हो गए। इस दौरान लाठी भाला व तलवार से एक-दूसरे पर हमला किया गया।

    Hero Image
    Madhepura News: मधेपुरा में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा दफादार का बेटा केला बगान में पकड़ा गया।

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। Madhepura News सिंहेश्वर लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या में दो स्थित केला बगान में सोमवार की शाम दफादार मो. नजीर खां का बेटा अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने पहुंचा। इस बीच घात लगाए लड़की के चाचा ने दोनों को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। कमरे में बंद कर दफादार पुत्र नावेद खां (21) की लड़की के स्वजन ने जमकर पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और विरोध करने पर पहुंचे आरोपित लड़के के स्वजन पर दूसरे पक्ष के लोग लाड़ी-डंडा, भाला, तलवार आदि लेकर टूट पड़े। इसमें दफादार पक्ष के 10 लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया है।

    घायलों में दफादार मो. नजीर खां के स्वजन मो. अबुल खां, मो. शहीद खां, मो. अब्बास खां, इरशाद खां, मो. शालिम खां, मो. शब्बीर खां आदि घायल हैं। जबकि दूसरे पक्ष के मो. जलील, मो. नबीब व मो. सादिक घायल हुए हैं।

    बताया गया कि सोमवार शाम को ही मारपीट की घटना से पूर्व पुलिस की उपस्थिति में पंचायत की जा रही थी। पंचायत में लड़का-लड़की को भी बिठाया गया था। पंचायत में दोनों की शादी कराने की बात कही गई लेकिन आरोपित को जुर्माना भी लगाया गया जिसे लेकर बवाल शुरू हुआ और जमकर मारपीट हुई।

    इधर, ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पूर्व प्रेमिका के साथ दफादार पुत्र भाग गया था। जिसे लेकर अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। कुछ दिनों दिल्ली में रहने के बाद लड़का-लड़की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से ही गांव में दोनों पक्षों के बीच माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

    वहीं मौके पर पहुंचे सिंहेश्वर थाना के एसआइ केडी यादव ने बताया कि लड़का-लड़की को थाना लाया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले से वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है।