भागलपुर : ऋण वितरण शिविर में हुई खूब हुई धनवर्षा, आप भी ले सकते हैं रोजगार के लिए रुपये, यह है प्रक्रिया
भागलपुर में लाभुकों को दिए गए करोड़ों रुपये। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच वितरित की गई एक करोड़ से अधिक की राशि। शिविर में दो लाभुकों को बीस लाख की लागत की दो टूरिस्ट टैक्सी की चाभी सौंपी गई।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए गुरुवार को रेशम भवन में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया। शिविर में विभिन्न बैंकों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। यही कारण था कि ऋण वितरण शिविर में धनवर्षा हुई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना आदि के सैकड़ों लाभुकों के लिए लगभग 20 करोड़ से अधिक की ऋण राशि वितरित की गई।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 22 लाभुकों के बीच 99 लाख 59 हजार 820 रुपये ऋण का वितरण किया गया। वहीं, दो लाभुकों को बीस लाख की लागत की दो टूरिस्ट टैक्सी की चाभी सौंपी गई। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कुल एक करोड़ 19 लाख, 59 हजार 880 रुपये का वितरण किया गया। डीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 40 लाभुकों के बीच तीन करोड़, प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 7.29 लाख, बुनकर मुद्रा योजना के 48 लाभुकों के बीच 24 लाख रुपये ऋण राशि का स्वीकृति पत्र वितरित किया।
बैंकों की उपलब्धि
- 1. भारतीय स्टेट बैंक : स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 26 आवेदकों को चार करोड करोड़, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 35 आवेदकों को तीन करोड़, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 300 आवेदकों को 18.00 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति दी गई।
- 2. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल - 10 आवेदकों को 27.02 लाख, बुनकर मुद्रा योजना के 15 आवेदकों के लिए आठ लाख रुपये की ऋण स्वीकृति प्रदान की।
- 3. सेंट्रल बैंक आफ इंडिया: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 04 आवेदकों के बीच 16.25 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 4. यूको बैंक : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 25 आवेदकों को 71.38 लाख रुपये, मुद्रा योजना के तहत 338 आवेदकों के बीच 09.38 करोड़ एवं बुनकर मुद्रा योजना के 36 आवेदकों के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 5. यूनियन बैंक आफ इंडिया: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के चार आवेदकों के बीच 23.50 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 6. बैंक ऑफ इंडिया: 12 आवेदकों के बीच 36.90 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 7. पंजाब नेशनल बैंक: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 19 आवेदकों के लिए 41.34 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 8. केनरा बैंक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के चार आवेदकों के लिए 12.28 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 9. बैंक आफ बड़ौदा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तीन आवेदकों 07.30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 10. इंडियन बैंक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 04 आवेदकों 18.11 लाख रुपये के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई।
- 11. इंडियन ओवरसीज बैंक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के एक आवेदक को 03.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक कर्मी और उद्यमी हुए सम्मानित
डीएम ने रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं के लिए ऋण की स्वीकृति देने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंक अधिकारियों को सम्मानित किया। डीएम ने बैंक आफ इंडिया के डीजीएम प्रेम प्रभाकर, उप महाप्रबंधक राजेश कुमार, पीएनबी के उप अंचल प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के उप महाप्रबंधक प्रभाष चंद्र लाल आदि को सम्मानित किया। वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेशम एवं हस्तकरघा के सहायक उद्योग निदेशक महेश कुमार, खादी ग्रामोद्योग आयोग के नोडल पदाधिकारी गोपाल प्रसाद, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा, एलडीएम मोना कुमारी, खादी पदाधिकारी शंभूनाथ मिश्रा के साथ ही विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।