Fashion Lifestyle: युवतियों को लुभा रहा मैचिंग आउटफिट, युवाओं में कार्गो-डेनिम का जलवा... महिलाओं में साड़ी का क्रेज
Lifestyle and Fashion तेजी से बदल रही फैशन की फैंसी दुनिया में युवतियों में को-आर्ड सेट तो युवाओं में डेनिम कार्गो और लूज फिटिंग पैंट की डिमांड बढ़ी हुई है। इस बार दुर्गा पूजा पर बाजार में फैशन की नई लहर दिख रही है। युवाओं से लेकर महिलाओं तक की बदलती पसंद ने गिरते-उठते बाजार में बहार ला दिया है।

परिमल सिंह, भागलपुर। Fashion Lifestyle Outfit युवाओं और महिलाओं की फैशन पसंद में स्पष्ट बदलाव देखने को मिल रहा है। युवाओं में कार्गो पैंट, लूज फिटिंग पैंट और डेनिम शर्ट की मांग बढ़ी है, जबकि युवतियों के बीच को-आर्ड सेट और थ्री पीस सूट की लोकप्रियता बढ़ी है। महिलाओं में पारंपरिक साड़ियों का आकर्षण हर साल की तरह इस बार भी बरकरार है।
इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर बाजार में फैंडी और डोला सिल्क की बिक्री में तेजी आई है। थोक दुकानों में कपड़ों की खरीदारी शुरू हो चुकी है, जबकि खुदरा दुकानों पर दुर्गा पूजा की खरीदारी 25 सितंबर से प्रारंभ होगी।
रेडीमेड कपड़ों के व्यवसायी अमित कनोडिया ने बताया कि इस साल बच्चियों से लेकर युवतियों तक की पसंद में बदलाव आया है। को-आर्ड सेट की बिक्री में अच्छी संभावना है, जो एक ही कपड़े, रंग या डिजाइन के टाप और बाटम का संयोजन होता है। इसकी कीमत 300 से 3000 रुपये के बीच है। इसके अलावा कुर्ती-पैंट की भी मांग है।
विक्रेता नितिन भुवनिका के अनुसार, युवतियों में थ्री पीस सूट की मांग भी बढ़ी है, जिसकी कीमत 1000 से 3500 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और जयपुर से थ्री पीस सूट बड़े पैमाने पर आ रहे हैं, जिससे पूजा के दौरान बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है।
युवाओं में कार्गो और डेनिम का जलवा
रेडीमेड कपड़ा विक्रेता सुमित तोदी ने बताया कि इस बार युवाओं में कार्गो और लूज फिटिंग पैंट की मांग अच्छी रहने की संभावना है। इनकी कीमत 500 से 1000 रुपये के बीच है। शर्ट में प्रिंटेड और डेनिम का क्रेज भी बढ़ा है। डेनिम शर्ट की कीमत 600 से 1500 रुपये तक है और बाजार में इसकी उपलब्धता पर्याप्त है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में डेनिम का चलन कम हुआ था, लेकिन इस बार दुर्गा पूजा में इसकी मांग फिर से बढ़ गई है। दिल्ली, लुधियाना, बंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई से डेनिम के कपड़े बड़े पैमाने पर मंगवाए गए हैं।
महिलाओं में साड़ी का क्रेज कायम
त्योहारी सीजन में महिलाओं की पहली पसंद अब भी साड़ी है। इस बार फैंडी साड़ी और डोला सिल्क की मांग सबसे अधिक है। कलाली गली स्थित थोक विक्रेता कृष्णा गोयल बताते हैं कि फैंडी साड़ी 500 से 2000 रुपये तक और डोला सिल्क 1500 से 2500 रुपये तक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर खरीदारी शुरू हो गई है और इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।