Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: पानी भरने के विवाद में पड़ोसियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला... सरकारी नल से जल लेने में गरीब ने गंवाई जान

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:50 AM (IST)

    Bihar News बिहार के भागलपुर में पड़ोसियों ने 38 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भीखनपुर बढ़ई टोला में पानी भरने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सड़क किनारे लगे नल पर पहले पानी भरने को लेकर गौतम ने जैसे ही बर्तन लगाया कि दूसरे पक्ष ने पटककर लाठी से सिर पर हमला कर दिया।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार के भागलपुर में पड़ोसियों ने 38 साल के व्यक्ति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर बढ़ई टोला में गुरुवार को नल पर पानी भरने के विवाद में पड़ोसियों ने गौतम कुमार राय (38 वर्षीय) को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। स्वजनों के बयान पर इशाकचक थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार सुबह आठ बजे गौतम जब पानी भरने जब गया तभी सुबोध राय, छोटू राय और दीपक राय से विवाद होने लगा। सुबोध राय आदि पहले खुद पानी लेना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम का कहना था कि उसे भी पानी ले लेने दो ताकि उसके घर का भी काम चल सके। लेकिन सुबोध पहले अपने सारे बर्तन में पानी भर लेना चाहते थे। जिसका विरोध कर अपनी बर्तन जब गौतम ने लगाया तो पीछे से उसके सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया गया।

    लाठी लगते ही गौतम जमीन पर गिर गया, जिसके बाद सुबोध, छोटू, दीपक पक्ष ने लाठी के प्रहार से गौतम को बेसुध कर दिया। उसे बचाने घर की महिलाएं और परिवार के अन्य सदस्य आगे बढ़े तो उन्हें भी लाठी से पीट दिया गया। हमलावर मारपीट को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले। घटना की सूचना स्वजनों ने इशाकचक थानाध्यक्ष को दी।

    परिवार के अन्य सदस्य लहूलुहान गौतम को आनन-फानन में पहले लोकनायक जयप्रकाश सदर अस्पताल ले गए। जहां से बेहतर उपचार के लिए गौतम को तुरंत जवाहर लाल नेहरू अस्पताल भेज दिया गया। जहां उपचार के क्रम में गौतम ने दम तोड़ दिया। गौतम तिलकामांझी क्षेत्र में फाइबर फैक्ट्री में काम करता था। सिटी डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष को आरोपितों की गिरफ्तारी और बढ़ई टोला, भीखनपुर में पुलिस की विशेष गश्त कराने का निर्देश दिया।

    गौतम की पत्नी, बहन, बहनोई आदि ने बताया कि पानी भरने को लेकर परिजनों में अक्सर विवाद होता था। विवाद के कारण तनातनी बनी रहती थी। सुबह जब भी पानी भरने उनके घर से नल पर कोई जाता तो छोटू, गौतम और दीपक राय की तरफ से परेशान किया जाता था। अपने सारे बर्तन में पानी भर लेने के बाद उन्हें पानी भरने का मौका दिया करते थे। जिसको लेकर हमेशा किचकिच हुआ करती थी। गौतम अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है।

    वार्ड पार्षद ने किया था पहले हस्तक्षेप

    पानी भरने को लेकर पांचों गोतिया और गौतम के परिवार से अक्सर विवाद होता रहता था। उस दौरान गाली-गलौज, तनातनी यहां तक की मारपीट तक की पूर्व में नौबत आई। जिसके समाधान के लिए वार्ड पार्षद ने भी हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों के लोगों को बैठा कर बातें की थी। पार्षद के हस्तक्षेप बाद सभी गोतिया गौतम के परिवार को पानी भरने देने को लेकर राजी हो जाया करते लेकिन दूसरे दिन ही पानी भरने को लेकर तनातनी कायम हो जाया करती थी।

    comedy show banner
    comedy show banner