घोरघट-मिर्जाचौकी फोरलेन के भू-अर्जन लिए दस और मौजा में हुआ थ्रीजी का प्रकाशन
घोरघट-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी आ गई है। ...और पढ़ें

भागलपुर। घोरघट-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी आ गई है। सुल्तानगंज से नाथनगर के बीच दस मौजा जमीन के लिए थ्रीजी का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया। विभाग के प्रधान सचिव ने सितंबर तक जमीन अधिग्रहण के लिए थ्रीजी का प्रकाशन करने का निर्देश दिया है। अब रैयतों को नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस के बाद रैयतों को मुआवजा संबंधी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
86 किलोमीटर घोरघट-मिर्जाचौकी एनएच-80 के निर्माण में 841.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 92 मौजा में भूमि का अधिग्रहण होना है। 19 मौजा में थ्रीजी का प्रकाशन हो गया है। सुल्तानगंज में भी दस मौजा के लिए थ्रीजी का प्रकाशन कर दिया गया है। जमीन अधिग्रहण करने में 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने फोरलेन का निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआइ को दी है। जनवरी 2016 में भूमि अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है। .................
पांच चरणों में होगा काम
सड़क का निर्माण पांच चरणों में होना है। घोरघट से अकबरनगर (किलोमीटर 93-113) के निर्माण में 234.137 करोड़, अकबरनगर से बाइपास मोड़ (किलोमीटर 113-119.885) व जीरोमाइल से खानकिता (किलोमीटर 132.895-138.00) के निर्माण में 141.392 करोड़, खानकिता से घोघा पक्कीसराय (किलोमीटर 138-152) के निर्माण में 143 करोड़, पक्कीसराय से शिवनारायणपुर (किलोमीटर 152-170) के निर्माण में 150 करोड़ तथा शिवनारायणपुर से मिर्जाचौकी (किलोमीटर 170-190) के निर्माण में 173.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 86 किलोमीटर पीसीसी (छर्री-सीमेंट-छड़) दस मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण खानकिता से पक्कीसराय के बीच एक मीटर (तीन फीट) सड़क ऊंची बनेगी। ...................
कोट..
29 मौजा में भू-अर्जन के लिए थ्रीजी का प्रकाशन हो गया है। सितंबर तक सभी 92 मौजा में थ्रीजी का प्रकाशन होना है। इसके बाद रैयतों को नोटिस भेजा जाएगा।
ब्रजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।