Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीसराय: रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया आन ड्यूटी मननपुर स्टेशन रेलवे क्रासिंग का गेटमैन, मचा हड़कंप

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 08:56 AM (IST)

    लखीसराय के मननपुर स्टेशन रेलवे क्रासिंग गेट का गेटमैन ड्यूटी से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र का रहने वाला है गेटमैन। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मननपुर रेलवे स्टेशन क्रासिंग का गेटमैन लापता।

    संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : किऊल-झाझा रेल खंड के मननपुर रेलवे स्टेशन स्थित 51 नंबर रेलवे क्रासिंग गेट पर तैनात गेटमैन रंजीत यादव शुक्रवार की मध्य रात से ड्यूटी से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है।

    जानकारी के अनुसार गेटमैन रंजीत यादव ड्यूटी पर शुक्रवार को 16:00 बजे शाम से रेलवे क्रासिंग गेट पर ड्यूटी पर था। 21 बजकर 50 मिनट पर गेट बंद करने के लिए मननपुर के स्टेशन मास्टर ने फोन किया तो स्विच ऑफ बताया। पड़ताल करने के लिए स्टेशन मास्टर ने एक रेल कर्मी को क्रासिंग गेट पर भेजा तो वहां गेटमैन रंजीत यादव ड्यूटी से लापता मिला। इस मामले के बाद हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट के केबिन में उसका बैग और शर्ट रखा हुआ मिला। इसकी सूचना यातायात निरीक्षक किऊल को दी गई। घटना की सूचना पर रात करीब 12 बजे उक्त 51 नंबर रेलवे क्रासिंग गेट पर किऊल से यातायात निरीक्षक एवं आरपीएफ टीम पहुंची तो घटना को सही पाया। उधर रहस्यमय तरीके से गेटमैन के गायब होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। उक्त रेलवे क्रासिंग गेट नक्सल इलाके में है। रंजीत यादव जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत बाराजोर गांव का रहने वाला है। उसकी डयूटी शुक्रवार को 16 बजे से रात 24 बजे तक थी।

    यह भी पढ़ें: बिहार: 20 लाख की आबादी वाले जमुई के शहरी क्षेत्र में मात्र 99 ST, 16 वार्डों में इनकी संख्या शून्य

    मननपुर के स्टेशन मास्टर आनंद गौरव ने बताया की रंजीत यादव को 21:50 बजे फोन किया था। उस समय उसने कॉल रिसीव किया। उसके बाद जब 22:05 बजे कॉल किया तो स्विच ऑफ आ रहा था। चूंकि गेट बंद करना जरूरी था इसलिए एक रेलकर्मी को वहां भेजा गया लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। उसका थैला और कमीज केबिन में मिला। उसके बाद यातायात निरीक्षक और आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।