Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की Lady Teacher की 'करामाती' नौकरी! बनारस से भागलपुर में हाजिरी बना रहीं मैडम, शादी के नाम पर काटती रही मौज

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:42 AM (IST)

    Latest Bihar News बिहार में शिक्षक की नौकरी यूं ही नहीं बदनाम है। बनारस से 502 किमी दूर भागलपुर के इस्माइलपुर के स्कूल में शिक्षिका ने हाजिरी लगा दी। मामला खुलने पर जांच बिठा दी गई है। इस्माइलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय 519 टोला की शिक्षिका उपासना सिंह ने दो मई को यूपी से अटेंडेंस बनाया था। शिक्षिका अटेंडेंस बनाने की जांच में दोषी पाई गई।

    Hero Image
    Latest Bihar News: बनारस से 502 किमी दूर भागलपुर के इस्माइलपुर के स्कूल में शिक्षिका ने हाजिरी लगा दी।

    अभिषेक प्रकाश, भागलपुर। Latest Bihar News भागलपुर जिले की एक शिक्षिका को लगभग 502 किमी दूर बनारस (उत्तर प्रदेश) से हाजिरी बनाना महंगा पड़ गया है। मामला जिले के इस्माइलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय 519 टोला का है। बीपीएससी से चयनित विद्यालय की शिक्षिका उपासना सिंह ने दो मई की हाजिरी ई-शिक्षा कोष पोर्टल के मार्क आन ड्यूटी का उपयोग कर बनारस से बनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस मामले की जानकारी तब हुई, जब मावाड़ी इस्माइलपुर के रहने वाले सोहन मंडल ने शिक्षिका को लेकर आनलाइन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास शिकायत की। परिवादी ने अपने आवेदन में लिखा था कि शिक्षिका लंबे समय से स्कूल से गायब है, इसके बावजूद भी उनका अटेंडेंस स्कूल में बन रहा है। जिसके बाद जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने इसकी जांच करने का निर्देश दिया।

    शिक्षा विभाग द्वारा डीपीओ स्थापना के नेतृत्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस्माइलपुर द्वारा इसकी जांच की गई। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि शिक्षिका द्वारा दो मई को स्कूल से बाहर रहने के बावजूद घर से ही हाजिरी बना ली, जो स्कूल के लोकेशन से लगभग 502 किलोमीटर दूर था। वहां मार्क आन ड्यूटी के माध्यम से अटेंडेंस बनाया गया था।

    इसके बाद लोक प्राधिकार ने इसकी सुनवाई की, जिसमें शिक्षिका अनुपस्थिति रही। लोक प्राधिकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) उस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दोषी शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही वेतन भी स्थगित कर दिया गया है।

    अप्रैल में शादी की छुट्टी लेकर घर गई थी शिक्षिका

    इस्माइलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय 519 टोला की शिक्षिका उपासना सिंह, जिन पर सैंकड़ों किलोमीटर दूर से अटेंडेंस बनाने को लेकर कार्रवाई हुई है। वह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शादी की छुट्टी लेकर अपने घर बनारस गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका उपासना सिंह इस दौरान कैजुअल लीव ओर सिक लीव को लेकर अवकाश पर थी। इसी दौरान छुट्टी खत्म हो जाने के कारण उन्होंने मार्क आन ड्यूटी के माध्यम से वहां से हाजिरी लगा दी थी।

    जिस प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण, उनका हो चुका है तबादला

    शिक्षिका उपासना सिंह अटेंडेंस मामले में इस्माइलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय 519 टोला के तत्कालीन प्रधानाध्यापक प्रियंका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आपको बता दें कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक प्रियंका का हेड टीचर में चयन हो जाने के कारण उनका तबादला नगर निगम क्षेत्र भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय कटघर में कर दिया गया है। वर्तमान समय में दो दिन पहले ही स्कूल के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार नवीन को बनाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक उन्होंने प्रभार भी नहीं लिया है।