Shravani Mela 2025: सावन की दूसरी सोमवारी पर दो लाख कांवरिया गए बाबाधाम... अजगैवीनाथ में गंगा घाट भगवा-गेरुआ
Shravani Mela 2025 श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर अजगैवीनाथ धाम से बाबा बैद्यनाथधाम के लिए दो लाख कांवरिया गंगाजल उठाकर जलार्पण के लिए निकले। इनमें विशेष रूप से बंगाल असम सिक्किम उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल के कांवरिया शामिल थे। 105 किलोमीटर की इस कांवर यात्रा में श्रद्धालु कष्टकर राहों से गुजरते हुए भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करते हैं।

संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। Shravani Mela 2025 श्रावण की दूसरी सोमवारी को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर देश-विदेश के दो लाख कांवरिये कांवर में गंगाजल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इनमें विशेष रूप से बंगाल, असम, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल के कांवरिये शामिल थे। अजगैवीनाथ धाम से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक कांवरियों की भारी भीड़ के कारण पूरा पथ केसरिया रंग में रंग गया है। कांवरिये सब कुछ भूलकर भोले की भक्ति में आनंदित होकर नाचते-झूमते अनवरत बाबाधाम की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
तपती धूप में भी देश-विदेश से आए कांवरिये कांधे पर कांवर लिए बोलबम का जयकारा और हर हर महादेव के नारे के साथ निरंतर देवघर स्थित बाबा के दरबार की ओर बढ़ते जा रहे हैं। कांवरिये ऐसे चल रहे हैं मानो 105 किलोमीटर लंबी दूरी भी उन्हें कम लग रही हो।
सोमवारी का जल भरने के लिए रविवार की देर शाम से ही कांवरियों के जत्थे अजगैवीनाथ धाम पहुंचने लगे थे। मध्यरात्रि के बाद उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और जल पात्र में जल भरकर संकल्प लेने के बाद पैदल इस लंबी कांवर यात्रा पर निकल पड़े।
कांवर पूजन और उन पर सुलगती अगरबत्तियों व धूप दीप से उठने वाले सुगंधित धुएं से समस्त अजगैवी नगरी महक उठी है। मान्यता है कि सावन में बाबा भोले को जलार्पण करने से मनचाही इच्छा की पूर्ति होती है। यही कारण है कि इन दिनों अजगैवीनगरी गेरुआमय हो गई है।
कांवरिया पथ पर सहकारी मंडप का उद्घाटन
बिहार के सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार ने सोमवार को संग्रामपुर प्रखंड में कांवरिया पथ पर कुमरसार में सहकारी मंडप का उद्घाटन किया। दूसरा सहकारी मंडप असरगंज प्रखंड के सादपुर में स्थापित किया गया है। इन मंडपों के समीप दी मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड की एटीएम वैन भी उपलब्ध है। मंत्री ने बताया कि सहकारिता विभाग ने पहली बार कांवरिया पथ पर शिव भक्तों के लिए चाय, नींबू-पानी, फल-फूल और दवा का प्रबंधन किया है। स्टाल पर एलईडी टीवी, पंपलेट, पोस्टर और बैनर के माध्यम से कांवरियों और स्थानीय लोगों को सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
कुमरसार व सादपुर में खुला सहकारी मंडप
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और बैंक कर्मी 'सहकारिता में सहकार' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, अन्न भंडारण योजना, पैक्सो में कामन सर्विस सेंटर, एफपीओ, और पैक्स कंप्यूटराईजेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा, रबी विपणन मौसम में चना, मसूर, सरसों और राई की खरीददारी से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। मंत्री ने बताया कि सहकारिता बैंक किसानों के लिए खाता खोल रहा है और तकनीकी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की सब्जी अब विदेश में बिक्री के लिए भेजी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।