Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: नवगछिया होकर चलेगी कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन, जानें इसकी टाइमिंग

    By Alok Kumar MishraEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 04:18 PM (IST)

    Bihar News नवगछिया होकर कामाख्या से दिल्ली के बीच रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05626 स्पेशल कामाख्या से 09 दिसंबर को सुबह 630 बजे रवाना होगी और रात 911 बजे नवगछिया पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05625 स्पेशल सोमवार को दिल्ली से चलकर मंगलवार सुबह सात बजे नवगछिया पहुंचेगी। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को सहूलियत होगी।

    Hero Image
    नवगछिया होकर चलेगी कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। नवगछिया होकर कामाख्या से दिल्ली के बीच रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05626 स्पेशल कामाख्या से 09 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और रात 9:11 बजे नवगछिया पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05625 स्पेशल सोमवार को दिल्ली से चलकर मंगलवार सुबह सात बजे नवगछिया पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे ने यह सूचना जारी की है। हालांकि ट्रेन के फेरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

    रेलवे की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त 

    भागलपुर और जमालपुर स्टेशनों के बीच बरियारपुर स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को आपरेशन भूमि के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

    रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से वैसे लोगों पर कार्रवाई की जो रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ी बना लिया था। अवैध रूप से अतिक्रमित कर लिया था। 60 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया।

    इस कार्रवाई में जमालपुर के आइओडब्यू, पीडब्ल्यूआइ व जीआरपी का भी सहायोग रहा है। बरियारपुर स्टेशन पर इस अतिक्रमण हटाओ का कार्यक्रम का सफल रहा। 

    फेज उड़ने से डेढ़ घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति 

    शुक्रवार को शहर के अलग-अलग जगहों पर बिजली की समस्या रही। मुंदीचक एक स्कूल के पास दोपहर डेढ़ बजे फेज उड़ने के कारण डेढ़ घंटे बिजली बाधित रही। वहीं, गुड़हट्टा चौके के पास सुबह सात बजे फेज उड़ने के कारण एक घंटे से अधिक देर के लिए इलाके की बिजली ठप रही। सुबह में बिजली खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को पानी की दिक्कत उठानी पड़ी।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: जीबी रोड में नशे की हालत में युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो सन्न रह गया दिमाग

    Bihar News: बिहार के 40 कॉलेजों की मान्यता रद्द, इस वजह से शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला