Job in TMBU: भागलपुर विवि में गार्ड, माली, स्वीपर के लिए सौ कर्मचारियों की होगी बहाली, आउटसोर्सिंग से होगी बहाली
तिलकामांझी भागलपुर विवि में सौ पदों पर जल्द बहाली होगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसमें गार्ड माली दरवान आदि के पद शामिल है। हालांकि विवि प्र ...और पढ़ें

जासं, भागलपुर। टीएमबीयू में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से चतुर्थवर्गीय कर्मियों को रखने के लिए सोमवार को कमेटी की बैठक हुई। सौ से ज्यादा कर्मियों को रखे जाने पर चर्चा हुई है। इनमें 40 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड, माली, स्वीपर, दरबान आदि शामिल हैं। कमेटी ने निर्णय लेने के बाद उसे आदेश के लिए कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय को भेजने का फैसला किया।
दरअसल, विवि में इन पदों के लिए कर्मियों की काफी कमी है। इससे विवि का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसको देखते हुए विवि प्रशासन की ओर से गार्ड, माली, दरवान आदि के पदों पर बहाली के लिए खाका तैयार किया जा रहा है।
बदला गया एजेंसी का काम
विवि सूत्रों की मानें तो टीएमबीयू में पूर्व कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के समय जिस एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी थी। उसे बदल दिया गया है। इस मामले में कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि कर्मियों को रखे जाने की प्रक्रिया चल रही है।
अतिथि शिक्षकों के लिए जारी हुआ 7.04 करोड़, दीपावली बाद मिलेगा भुगतान
जागरण संवाददाता, भागलपुर : टीएमबीयू में कार्यरत सौ से ज्यादा अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान के लिए सरकार ने 7.04 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। हालांकि इसके बावजूद उनकी दीपावली फीकी रहेगी। इस राशि को अभी विमुक्त करने के लिए कहा गया है। मंगलवार को विवि में अवकाश हो जाएगा। इस वजह से अतिथि शिक्षकों को दीपावली बाद ही मानदेय मिलने की संभावना है।
इस संबंध में सरकार के उप सचिव अरशद फिरोज ने महालेखाकार पटना को पत्र लिख राशि विमुक्त करने को कहा है। जारी राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए है। उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ाए गए मानदेय के अनुसार रुपये मिलेंगे। इसको लेकर पत्र में सारी बातें स्पष्ट कर दी गई हैं। पत्र में कहा गया है कि ऐसे अतिथि शिक्षकों को कतई भुगतान नहीं होना चाहिए जो अन्य संस्था से भी आर्थिक लाभ ले रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।