Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे को हाईकोर्ट से जमानत, भूमि​-विवाद में जानलेवा हमला करने पर हुई थी जेल

    बिग डैडी होटल परिसर में 12 दिसंबर 2022 को भूमि विवाद में हुए जानलेवा हमले और गोलीबारी मामले में जेल में आशीष मंडल को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है। बिग डैडी होटल परिसर में हुई गोलीबारी मामले में हुई जेल हुई थी।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 06 Apr 2023 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर के बिग डैडी होटल परिसर गोलीबारी मामले में जदयू विधायक के बेटे आशीष को जमानत मिली है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: बिग डैडी होटल परिसर में 12 दिसंबर को हुई गोलीबारी मामले में जेल में बंद गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल उर्फ टिंकू को पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्तावेजी कवायद पूरी होने के बाद उसे जेल से मुक्ति मिल सकेगी। विशेष केंद्रीय कारा में बंद विधायक पुत्र पर भूमि विवाद में जानलेवा हमले करने के आरोप में बरारी थाने में प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह ने केस दर्ज करवाया था। पूरे मामले में विधायक गोपाल मंडल, उनके बेटे आशीष के अलावा उनके रिश्तेदार दिलीप मंडल, करीबी धनंजय यादव, संजीव सिंह और बिग डैडी होटल के चार-पांच कर्मचारियों को आरोपित बनाया गया है।

    भूमि विवाद में हुई थी गोलीबारी, चार लोग हुए थे जख्मी

    बरारी थानाक्षेत्र के छोटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुसहरी के पास स्थित विधायक पुत्र आशीष के बिग डैडी परिसर में भूमि विवाद को लेकर 12 दिसंबर 2022 को जानलेवा हमला और गोलीबारी हुई थी। जिस दौरान प्रापर्टी डीलर और पशुपालक लालबहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री, उनकी पत्नी माधुरी प्रसाद, रवि यादव उर्फ शरद और तापस यादव गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

    हमला जमीन पर नवनिर्मित चारदीवारी को तोड़ने के बाद हुआ था। दीवार तोड़ने के विरोध में विधायक पुत्र समेत अन्य लोगों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की थी। ऐसा आरोप लगाया गया था। हमले में निशाने पर लाल बहादुर थे। उनके आगे आए रवि यादव उर्फ शरद को गोली लगी थी। गोली का छर्रा शास्त्री और तापस को भी लगा था। हमले में शास्त्री की पत्नी माधुरी प्रसाद के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई थी। शास्त्री भी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। उन्हें भी गोली का छर्रा लगा था।

    वीडियो वायरल होने पर 27 दिसंबर को हुई थी आशीष की गिरफ्तारी

    बता दें कि जदयू विधायक के पुत्र क्रिसमस डे पर बिग डैडी होटल परिसर में लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था, "जिस तरह हमारे पिता विधायक गोपाल मंडल किसी से डरते नहीं, मैं उनका बेटा आशीष मंडल, मैं भी किसी से नहीं डरता हूं।"

    दरअसल ये बात आशीष मंडल ने महापौर चुनाव में बतौर प्रत्याशी अपनी मां सबिता देवी के प्रचार में लोगों को संबोधित करते हुए कही थी। गोलीबारी का वीडियो इंटरनेट पर खूब वारयल हुआ था। इसके बाद पुलिस के द्वारा छानबीन और छापेमारी की दावा किया गया है। वहीं आरोपी की ओर से होटल परिसर में किसी से न डरने की धमकी भी दी गई थी।