Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुलिस वाला आंख उठाकर देखेगा तो...', JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष ने मंच से दिया विवादित बयान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:44 PM (IST)

    भागलपुर में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। नवगछिया के गोपालपुर में गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में आशीष ने पुलिस के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाला परेशान करे तो कहिए कि हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं आंख उठाने पर आंख निकाल लेंगे।

    Hero Image
    JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष का विवादित बयान। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    यह वीडियो नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के इस्माइलपुर देवन मंडल टोला का बताया जा रहा है।

    गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए आशीष मंडल ने पुलिस के खिलाफ विवादित बयान दिया।

    उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो कहिए कि हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं।

    इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आंख उठाकर देख ले, तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे। हालांकि, दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आए दिन विधायक गोपाल मंडल भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी ही पार्टी के भागलपुर के सांसद अजय मंडल और महिला प्रकोष्ठ की एक नेत्री को लेकर अनर्गल बयान दिया था।

    इसके बाद सांसद अजय मंडल ने उन पर मानहानि का केस भी दर्ज कराया था।