Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध होगी कार्रवाई, विवादित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराने का मामला

    By Alok Kumar MishraEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 09:16 AM (IST)

    Bhagalpur News जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध कार्रवाई होगी। कार्रवाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विवादित जमीन के मामले में की जाएगी। वरीय पदाधिकारी ने अवैध निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध 144 और 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जांच में पुलिस ने भी पाया था कि जमीन के विवादित हिस्से में मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे।

    Hero Image
    Bhagalpur: जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध होगी कार्रवाई, विवादित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराने का मामला

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विवादित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराने के मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध कार्रवाई होगी। दरअसल, लालबहादुर शास्त्री उर्फ लड्डू शास्त्री की पत्नी ने शनिवार को सिटी एसपी अमित रंजन को इस मामले में आवेदन सौंपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके आधार पर बरारी पुलिस जांच के लिए हाउसिंग बोर्ड स्थित उक्त विवादित जमीन पर गई थी। इस दौरान बरारी पुलिस ने पाया कि जमीन के विवादित हिस्से में अवैध निर्माण किया जा रहा है। वहां मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। बरारी पुलिस ने इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी।

    अवैध निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

    वरीय पदाधिकारी ने जगदीशपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) और बरारी थानाध्यक्ष को अवैध निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध 144 और 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएसपी, नगर अजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्थानीय थाना और संबंधित सीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

    दिसंबर 2022 में विवादित जमीन को लेकर हुई थी झड़प

    पिछले दिसंबर 2022 में इसी विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर लाल बहादुर और विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और उनके सहयोगियों के बीच झड़प हुई थी। झड़प के दौरान आशीष मंडल की ओर से फायरिंग की गई थी।

    तब लालबहादुर के बेटे के दोस्त को गोली लगी थी। कुछ दिनों बाद ही विधायक के बेटे आशीष मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि फिलहाल वह बेल पर बाहर है।

    ये भी पढ़ें -

    इस गांव में इंसान ही नहीं मवेशी भी मच्छरदानी में गुजारते हैं रात, बिहारी पशुपालकों ने निकाला अनोखा तोड़

    '...वो लालू से डरते हैं', तेजस्वी यादव का भाजपा पर प्रहार; जाति-रोजगार से लेकर मेक इन इंडिया तक हर मुद्दे पर घेरा