Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'निशांत नहीं आए तो खत्म हो जाएगी जदयू', नीतीश के फेमस विधायक ने दिया खलबली मचाने वाला बयान!

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:18 PM (IST)

    Bihar Politics राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मई के पहले सप्ताह में पटना लौट सकते हैं। दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद वे अभी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पटना वापसी से पहले सिंगापुर के चिकित्सक उनकी जाँच कर सकते हैं। मार्च में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

    Hero Image
    नीतीश के फेमस विधायक ने दिया खलबली मचाने वाला बयान!

    मिथिलेश कुमार, बिहपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गोपालपुर विधायक अपने बड़बोले बयान से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

    विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को अपनी पार्टी के बारे में ही एक बड़ा बयान दे दिया है। मंगलवार को पटना प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत नहीं आएगा तो जदयू समाप्त हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशांत को मैने ही लाया है। नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा कि वे सीएम बनना चाहते हैं।लेकिन बात एक बार बनती है। बार बार नहीं। देश आजादी के बाद श्री बाबू, चंद्रशेखर बाबू, जगन्नाथ मिश्रा जी आए। लालू जी आए। श्री बाबू आए तो सरकारी जात बन गया भूमिहार समुदाय के लाेग।

    उन्होंने कहा कि अब यादव की सरकार चली गई। अब किसी कीमत पर लौट के नहीं आ सकती है। विधायक ने कहा कि इस चुनाव में किसी से मुकबला नहीं है।

    हां विरोधी पक्ष में रहेंगे, वो हमारा छोटा भाई है। निशांत को तो मैने लाया। निशांत को आना तय है। निशांत नहीं आएगा तो जदयू समाप्त हो जाएगी। कोई किसी की बात नहीं रखेगा।

    जदयू में ऐसा कोई लीडर नहीं है। जो इस पोस्ट को संभाल सके। मुख्यमंत्री पोस्ट को। वहीं, सीएम से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम से मिलते रहते हैं।

    क्या निशांत आ गए? इस सवाल पर विधायक ने कहा कि हां आ गए। पोस्टर लगना शुरू हो गया है। निशांत की एंट्री हीरो की तरह होगी।

    क्या निशांत चुनाव लड़ेगें? इस पर विधायक ने कहा कि वे चुनाव लड़ेगें या नहीं यह मैं नहीं कह सकता हूं, लेकिन वे नेता रहेगें।

    खरगे को बिहार में कोई नहीं जानता है- गोपाल

    वहीं विधासक गोपल मंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिर्काजुन खरगे के बारे कहा कि खरगे को बिहार में कोई नहीं जानता है।

    उनके बिहार आने से क्या होगा। राहुल जी को कोई जानबो करेगा। राहुल जी सोनिया गांधी-राजीव गांधी के बेटा व जवाहरलाल नेहरू के पोता हैं। खरगे को कौन जानता है, भई। वो ऐसा बोलते ही हैं कि कोई समझ में नहीं पाता है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar: नीतीश के बेटे से बड़ा वादा कर गए 'अमित अंकल', निशांत ने मीडिया के सामने कह दी अंदर की बात!