Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश के बराबर लगा दी इस BJP नेता की फोटो, NDA मीटिंग में बवाल; JDU बोली- ये क्या मजाक है

    24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर बिहार में बीजेपी और जदयू उत्साहित है। इसी कड़ी में बुधवार को एनडीए की बैठक हुई। बैठक में सब ठीक जा रहा था कि पोस्टर को लेकर बवाल हो गया। सीएम नीतीश के बराबर में उनके साइज की बीजेपी नेता की तस्वीर देख जदयू नेता भड़क गए।

    By Sanjay Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    CM नीतीश के बराबर लगा दी इस BJP नेता की फोटो, NDA मीटिंग में बवाल

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसे लेकर बुधवार को नाथनगर विधानसभा के रिक्शाडीह बायपास ढाबा और भागलपुर विधानसभा के वृंदावन विवाह भवन, तिलकामांझी में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठकें हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बैठकों की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने की, जबकि नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

    बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई। नितिन नवीन ने कहा कि यह भागलपुर के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं।

    लोगों को कार्यक्रम तक लाने के लिए रूपरेखा तैयार

    उन्होंने निर्देश दिया कि गठबंधन के कार्यकर्ता प्रत्येक पंचायत और क्षेत्र स्तर पर समन्वय बनाकर जनता को आमंत्रित करें। सभी विधानसभा क्षेत्रों से झांकी और जुलूस निकालकर सभा स्थल तक लोगों को पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मतदान केंद्र या मतदाता छूटे नहीं।

    उन्होंने कहा कि गठबंधन की असली शक्ति उसकी एकता में है और 24 फरवरी को इसे दर्शाना आवश्यक है। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत में जाकर जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ा जाएगा और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।

    बैठक में यह सुझाव दिया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली जाए और झांकी के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जाए। कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे प्रत्येक घर तक जाकर कार्यक्रम का संदेश पहुंचाएं।

    इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व सांसद कहकशां परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष साह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता भवेश कुशवाहा, जनता दल यूनाइटेड के कार्यक्रम प्रभारी अजय राय, महानगर अध्यक्ष संजय साह, भाजपा नेता विजय सिंह, योगेश पांडेय, लोजपा नेता विजय यादव, शैलेंद्र तोमर सहित गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

    बैनर पर बवाल: बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिक्शाडीह में हुई एनडीए बैठक में अचानक माहौल गरमा गया। मामला कोई और नहीं, बल्कि बैनर पर तस्वीरों के आकार का था। बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं ने जैसे ही मंच पर लगे बैनर को गौर से देखा, उनकी भौंहें तन गईं।

    बैनर पर प्रधानमंत्री की तस्वीर सबसे बड़ी थी, यह तो सबको मंजूर था, लेकिन जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की तस्वीर दिखी, तो जदयू कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

    उनका कहना था कि मुख्यमंत्री सिर्फ बिहार के मुखिया ही नहीं, बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उनकी तस्वीर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर होनी चाहिए थी, न कि प्रदेश अध्यक्ष की।

    इसी दौरान किसी कार्यकर्ता ने फुसफुसाते हुए कहा, "ये क्या मजाक है? हमारे नेता को छोटा दिखाने की कोशिश?" और फिर क्या था, मामला गरमा गया। कार्यकर्ताओं ने तुरंत इस पर प्रदेश कार्यालय से शिकायत कर दी। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कार्यालय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इसे संज्ञान में लिया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: 'बिहार में चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मैं...', मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'हम लोगों के रहते हुए कैसे...', केजरीवाल की हार के बाद लालू यादव ने दिया BJP को चैलेंज