Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावणी मेला : जानिए... रेलवे ने कांवरियों और यात्रियों की सहायता व सुरक्षा के लिए क्या किए हैं प्रबंध

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 04:44 PM (IST)

    श्रावणी मेले को देखते हुए रेलवे अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर रही है। मेले में रेल से यात्रा करने वालों को हर संभव मदद की जाएगी।

    श्रावणी मेला : जानिए... रेलवे ने कांवरियों और यात्रियों की सहायता व सुरक्षा के लिए क्या किए हैं प्रबंध

    भागलपुर [जेएनएन]। रेल आइजी अंबिका नाथ मिश्रा भागलपुर रेलवे स्टेशन की आरपीएफ बैरक, डॉग स्क्वाड, थाना और रेल सीमा क्षेत्र का निरीक्षण कर साथ चल रहे अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। रेल आइजी भागलपुर रेल क्षेत्र में निरीक्षण को पहुंचे थे। उन्होंने श्रावणी मेले के दौरान रेल क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानगंज में विशेष तौर पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है। पहले से भी वहां जवानों की तैनाती ठीक-ठाक थी। लेकिन विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को देखते हुए अतिरिक्त तैनाती जा रही है। मेले में रेल से यात्रा करने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। आइजी ने बताया कि रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा हित को देखते हुए श्रावणी मेले में आरपीएसएफ जवानों की भी तैनाती की जा रही है।

    इनमें महिला विंग भी शामिल होंगी। रेल यात्रियों को श्रावणी मेले के दौरान हेल्प काउंटर भी संचालित किए जाएंगे। सीसी कैमरे की चौकसी भी इस दौरान रहेगी। फिलहाल इस क्षेत्र में 15 सीसी कैमरे उपलब्ध हैं जिसकी संख्या 57 करनी है। इसके लिए स्पॉट चिह्नित किए जा चुके हैं। 42 सीसी कैमरे और मंगाए जा रहे हैं। श्रावणी मेले में सुल्तानगंज पर ज्यादा फोकस रहेगा। रेल आइजी श्री मिश्रा शनिवार की सुबह नौ बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ मालदा डिवीजन के कमांडेंट समेत स्थानीय पुलिस अधिकारी भी थे। दो घंटे के निरीक्षण बाद केस रिकार्ड का अवलोकन किया फिर अधिकारियों के साथ समीक्षा बाद देर शाम सुपर एक्सप्रेस से वापस हो गए।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप