Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजी गई जर्दालु आम की सौगात, भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा गया

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 01:49 PM (IST)

    भागलपुर का जर्दालु आम लगातार यहां भेजा जा रहा है। बिहार के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजी गई जर्दालु आम की सौगात भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा गया। मैंगो मैन अशोक चौधरी के नेतृत्व में कृषि विभाग में तैयार किया गया पैकेट।

    Hero Image
    विक्रमशिला एक्सप्रेस से तीन सौ पेटी जर्दालु आम और भेजा गया बिहार भवन।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य माननीय के लिए जर्दालु आम की सौगात भेज दिया गया। रविवार को शाम उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विकास कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुल्तानगंज प्रदीप कुमार भारती व अमित झा आम लेकर पटना रवाना हुए हैं। सोमवार को जिला प्रशासन की सौगात को माननीयों को भेंट स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही तीन सौ पेटी और आम बिहार भवन को भेजा गया है। एक हजार पेटी आम गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद तीन सौ पेटी और आम की मांग की गई। विक्रमशिला एक्सप्रेस पर सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, मैंगो मैन अशोक चौधरी, उद्यान विभाग के कर्मी अमित झा, कुंदन कुमार शर्मा व दिलीप कुमार ने आम के पैकेट को सवार कराया। आम की पेटी लेकर बीएचओ राजेश सिंह गए हैं। मैंगो मैन अशोक चौधरी के नेतृत्व में जिला कृषि कार्यालय परिसर में अच्छी क्वालिटी के छह सौ पेटी जर्दालु आम तैयार किया गया। नाथनगर प्रखंड के श्रीरामपुर निवासी आम उत्पादक किसान मुकेश यादव के बगीचे का आम पटना भेजा गया है।

    मुख्यमंत्री की ओर से दिल्ली गया आम

    जर्दालु आम गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों को सौगात के रूप में मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया है। सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, मैंगो मैन अशोक चौधरी की देखरेख में पिछले पांच दिनों से आम की पैकिंग हो रही थी। एक पैकेट में लगभग साढ़े चार से पांच किलो आम भरा जा रहा है। सभी पैकेट में 20 आम भरा जा रहा है। एक आम का वजन दो सौ से सवा दो सौ ग्राम है।

    जिला कृषि पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

    पीरपैंती  प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें बीज उठाव कार्यक्रम से संतुष्ट पाए गए। उन्होंने बीज का उठाव 10 जून तक हर हाल में पूरा कर लेने हेतु निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एक किसान सलाहकार को बीज उठाव एवं अन्य योजनाओं में कार्य में शिथिलता के कारण वेतन अवरुद्ध करते हुए करवाई करने का भी निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अभिलंब ईकेवाइसी करवाने हेतु निर्देश दिया। साथ ही उस खाते को आधार से जोडऩे एवं एनपीसीआइ से जोडऩे हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आधार से खाता को जोडऩे में आधार से अक्षरश: मिलान अनिवार्य है। बैठक में अन्य लोगो के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमा शंकर चौधरी भी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner