Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमुई : विद्युत विभाग के खिलाफ चैंबर आफ कामर्स ने खोला मोर्चा, पूछा-एसडीओ पर क्‍यों नहीं हुई कार्रवाई?

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 12:54 PM (IST)

    जमुई में विद्युत विभाग के खिलाफ चैंबर आफ कामर्स से जुड़े व्‍यापारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पूछा किया बिजली विभाग के एसडीओ पर क्‍यों कार्रवाई नहीं हुई? कहा कि जब दोनों ओर से आवेदन दिया गया है तो एकतरफा कार्रवाई क्‍यों।

    Hero Image
    जमुई : गांधी पुस्तकालय में एकजुट होकर व्यवसाइयों ने जताया विरोध।

    संवाद सहयोगी, जमुई। विद्युत विभाग की मनमानी और पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर गुरुवार को चैंबर आफ कामर्स ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। इसके बाद सभी व्यवसायी शहर के गांधी पुस्तकालय में एकजुट हुए। गांधी पुस्तकालय से आक्रोश मार्च की शुरुआत की गई। इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर विरोध जताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। बड़ी संख्या में व्यवसाइयों का आक्रोश मार्च पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंबर आफ कामर्स के सदस्यों व व्यवसाइयों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग के एसडीओ के द्वारा बिना सूचना के व्यवसाय चंदन कुमार के घर में घुस गया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। इसके बाद दोनों तरफ से आवेदन दी गई। पुलिस भी पक्षपात कर एकतरफा कार्रवाई करते हुए चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है, जबकि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया था।

    उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग और सरकार के मिलीभगत से प्रीपेड मीटर लगाया गया है। आम से लेकर खास लोग तंग वह तबाह हो गए हैं। अनाप-शनाप पैसा काटा जा रहा है, पूछने पर बिजली विभाग द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता है। उन्होंने प्रीपेड मीटर को अविलंब बंद करने की मांग की है।

    • -पूरे बाज़ार को बंद कर चैंबर आफ कामर्स के समर्थन में उतरे व्यवसायी
    • -प्रीपेड मीटर को हटाने और बिजली विभाग के एसडीओ की गिरफ्तारी का कर रहे मांग
    • -जमकर लगा मुर्दाबाद का नारा, उग्र आंदोलन का दिया चेतावनी

    बिजली विभाग के रवैया से सभी लोगों पर आफत आई हुई है चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों वह व्यवस्था होने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरी नहीं की जाती है तो आगे अनिश्चितकालीन बाजार बंद का आह्वान किया जाएगा साथ ही उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।