Jamui: आंगनबाड़ी केंद्र बन गया सीमेंट गोदाम... दो साल से लटक रहा ताला, व्यवसायी ने जमाया कब्जा
जमुई में आंगनबाड़ी केंद्र सीमेंंट गोदाम बन गया है। गोली पंचायत अंतर्गत बोझायत गांव के वार्ड नंबर दो में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर दबंग व्यवसायी ने कब्जा कर लिया है। पिछले दो साल से केंद्र पर ताला लटक रहा है। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

संवाद सूत्र, खैरा(जमुई)। प्रखंड के नक्सल प्रभावित गोली पंचायत अंतर्गत बोझायत गांव के वार्ड नंबर दो में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर दबंग व्यवसायी द्वारा कब्जा जमा लिया गया है। भवन में सीमेंट का गोदाम बना दिया गया है। दबंग व्यवसायी के डर से कोई ग्रामीण विरोध करने के लिए भी तैयार नहीं हैं। जिस वजह से भवन की बुनियाद जर्जर होती जा रही है। कोरोना को लेकर लगाए गए लाकडाउन की वजह से तकरीबन दो वर्षों से केंद्र बंद पड़ा है। जिसका फायदा कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग उठा रहे हैं। केंद्र पर कब्जा जमा कर छड़ एवं गिट्टी रखकर कर गोदाम बना लिया गया है। जिससे केंद्र में नामांकित बच्चों को पोषाहार एवं पठन-पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की लेकिन पदाधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जर्जर भवन में कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना
स्थानीय ग्रामीण मंटू यादव, संतोष रविदास, मंटू यादव, उमेश यादव आदि ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है तथा ऊपर छत की सीमेंट नीचे धीरे-धीरे छूटकर गिर रहा है। न तो आंगनबाड़ी केंद्र में खिड़की है और न ही दरवाजा है। सेविका उमा देवी केंद्र अपने घर के पास ही चलाती हैं। सेविका द्वारा पोषाहार का भी वितरण नहीं किया जाता है। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। कभी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। बच्चों को पोषाहार का वितरण अपने घर के पास ही करना पड़ता है। कुछ लोगों द्वारा केंद्र पर कब्जा जमा लिया गया है।
उणा देवी, सेविका।
इस मामले की जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है। इसकी जांच की जाएगी। केंद्र पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- श्वेता रानी, सीडीपीओ, खैरा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।