Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, गुस्साए लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:34 PM (IST)

    जगदीशपुर के अंगारी गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की। युवक पर मोबाइल चोरी का प्रयास करने का आरोप है। ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने युवक को छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    चोरी के आरोप में युवक की बांधकर पिटाई। (जागरण)

    संवाद सूत्र, जगदीशपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में रविवार की सुबह चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि युवक घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान गृहस्वामी की नजर उस पर पड़ गई और शोर मचा दिया गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पेड़ में बांधकर मारपीट की गई।

    ग्रामीणों के अनुसार, जिस युवक को पकड़ा गया है उसका नाम मिराज है और वह पुरैनी का रहने वाला है। उसका घर अंगारी गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बताया जाता है।

    भैंस की भी हो चुकी है चोरी

    चर्चा है कि दो माह पूर्व गांव में एक भैंस की चोरी भी हुई थी, जिसके बाद से ग्रामीण सतर्क थे। रविवार की सुबह जैसे ही युवक ने चोरी के इरादे से अभय कुमार के घर में प्रवेश किया, ग्रामीणों को भनक लग गई और उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

    इस बीच, घटना का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया।

    पत्नी ने दर्ज कराया केस

    थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी की पत्नी वंदना देवी के आवेदन पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी युवक की मां खुर्शीदा ने भी पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे की पिटाई का मामला दर्ज कराया है।

    पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को ग्रामीणों ने ही सुपुर्द किया था और उसे सोमवार को जेल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    ग्रामीणों में घटना के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई लोग इसे चोरी की लगातार वारदातों से जुड़ा मान रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग भीड़ द्वारा की गई पिटाई पर सवाल उठा रहे हैं।